गिरफ्तारी की अफवाहों पर मुनमुन दत्ता ने लगाया विराम, कहा- रूटीन पूछताछ के लिए गई थी पुलिस स्टेशन, ढाई घंटे हुई पूछताछ

By मनाली रस्तोगी | Published: February 10, 2022 12:27 PM2022-02-10T12:27:48+5:302022-02-10T12:29:06+5:30

टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम मुनमुन दत्ता सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं, उन्हें लेकर ऐसी अफवाहें सामने आई थीं कि उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, एक्ट्रेस ने अफवाह पर चुप्पी तोड़ते हुए प्रतिक्रिया दी है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah fame Munmun Dutta talk about being arrested | गिरफ्तारी की अफवाहों पर मुनमुन दत्ता ने लगाया विराम, कहा- रूटीन पूछताछ के लिए गई थी पुलिस स्टेशन, ढाई घंटे हुई पूछताछ

गिरफ्तारी की अफवाहों पर मुनमुन दत्ता ने लगाया विराम, कहा- रूटीन पूछताछ के लिए गई थी पुलिस स्टेशन, ढाई घंटे हुई पूछताछ

Highlightsटीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम मुनमुन दत्ता सुर्खियां बटोर रही हैंउन्हें लेकर ऐसी अफवाहें सामने आई थीं कि उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया हैहालांकि, एक्ट्रेस ने अफवाह पर चुप्पी तोड़ते हुए प्रतिक्रिया दी है

नई दिल्ली: इन दिनों मशहूर टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) विवादों के कारण चर्चा का विषय बनी हुई हैं। बता दें कि हाल-फिलहाल में एक्ट्रेस पर दलित सुमदाय के लोगों पर जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप लगा था, जिसके कारण उनके खिलाफ हरियाणा के हांसी में मामला दर्ज किया है। वहीं, इस मामले को लेकर ऐसी अफवाहें सामने आई थीं कि उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, एक्ट्रेस ने अफवाह पर चुप्पी तोड़ते हुए प्रतिक्रिया दी है।

अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड बबल से बातचीत के दौरान मुनमुन दत्ता ने कहा कि उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया था, बल्कि रूटीन पूछताछ के लिए वो पुलिस स्टेशन गई थीं। उन्होंने कहा, "मुझे गिरफ्तार करने वाली अफवाहें सामने आई हैं, जिनको लेकर मैं स्पष्ट कहना चाहती हूं कि मैं नियमित पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन गई थीं और मुझे गिरफ्तार नहीं किया गया है। शुक्रवार को मुझे पूछताछ के लिए जाने से पहले ही कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है। मामले को लेकर हांसी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने  मुझसे ढाई घंटे पूछताछ की है। ओईस दौरान पुलिस अधिकारी बेहद बेहद विनम्र और अच्छे व्यवहार वाले रहे। पुलिस के साथ मैं सहयोग कर रही हूं और आगे भी ऐसा ही होगा।"

बता दें कि छोटे पर्दे के चर्चित कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मुनमुन दत्ता बबीता जी का किरदार निभाती हैं। पिछले साल 9 मई को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में उन्होंने अनुसूचित जाति समाज के बारे में एक अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ हरियाणा के हांसी शहर में दलित अधिकार कार्यकर्ता व वकील रजत कल्सन ने 13 मई को एससी एसटी एक्ट की धाराओं के तहत एक मामला दर्ज कराया था। हालांकि, मुनमुन दत्ता इस वीडियो को लेकर अपनी सफाई पेश कर चुकी हैं। उन्होंने इसे लेकर अनुसूचित जाति समाज से माफ़ी भी मांगी थी और कहा था कि उन्हें उस शब्द का मतलब नहीं पता था।

Web Title: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah fame Munmun Dutta talk about being arrested

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे