42 दिनों में पूरी हुई 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग, रोहित शेट्टी ने बताया इस वजह से खास हे ये सीजन

By अनिल शर्मा | Published: June 21, 2021 02:09 PM2021-06-21T14:09:39+5:302021-06-21T15:08:34+5:30

‘कलर्स’ चैनल के इस शो की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर में की गई है। रोहित शेट्टी इस शो को होस्ट करते हैं। उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर बताया कि शो की शूटिंग 42 दिन में पूरी की गई।

Rohit Shetty Khatron Ke Khiladi 11 Shooting completed in 42 days told this season is special | 42 दिनों में पूरी हुई 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग, रोहित शेट्टी ने बताया इस वजह से खास हे ये सीजन

42 दिनों में पूरी हुई 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग, रोहित शेट्टी ने बताया इस वजह से खास हे ये सीजन

Highlights रोहित ने बताया कि इसकी शूटिंग 42 दिन में पूरी की गई‘खतरों के खिलाड़ी’के 11वें सीजन की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर में की गई है

खतरों के खिलाड़ी 11 जल्द ही छोटे परदे पर ऑनएयर होने वाला है। इसकी शूटिंग पूरी कर ली गई है। शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने इसकी जानकारी अपने सोशल अकाउंट पर दी है। रोहित शेट्टी ने इसके लिए सभी क्रू मेंबर्स और कंटेस्टेंट का शुक्रियाअदा किया है। ‘खतरों के खिलाड़ी’के 11वें सीजन की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर में की गई है। रोहित ने इस शो को लेकर इंस्टाग्राम पर बताया कि इसकी शूटिंग 42 दिन में पूरी की गई।

रोहित शेट्टी ने लिखा, यह सीजन बेहद खास था। जब पूरी दुनिया डर के साये में थी, तब शो से जुड़े सभी लोगों...शूटिंग के काम से जुड़े सदस्य, कलर्स के क्रू मेंबर्स, स्टंट टीम और कंटेस्टेंट ने बहुत साहस एवं प्रतिबद्धता दिखाई जिस वजह से तमाम कठिनाइयों के बावजूद यह सीजन मुमकिन हो पाया। रोहित शेट्टी ने आगे लिखा, मैं सच में खुद को सौभाग्यशाली महसूस करता हूं और भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं बिना किसी परेशानी के इस सीजन की शूटिंग पूरी हो गई।

ये कंटेस्टेंट आएंगे नजर
इस सीजन में राहुल वैद्य, श्वेता तिवारी, अर्जुन बिजलानी, अभिनव शुक्ला, दिव्यांका त्रिपाठी, आस्था गिल, सौरभ राज जैन, महक चहल, अनुष्का सेन, सना मकबुल, निक्की तंबोली, विशाल आदित्य सिंह और वरुण सूद नजर आएंगे। 

Web Title: Rohit Shetty Khatron Ke Khiladi 11 Shooting completed in 42 days told this season is special

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे