खुश होने की बारी अब कीकू शारदा की,राम रहीम की नकल करने मामले मिली राहत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 9, 2019 08:34 AM2019-03-09T08:34:26+5:302019-03-09T08:34:26+5:30

8 मार्च कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के जरिए दूसरों के चेहरों पर हंसी लाने वाले कीकू शारदा खुद कभी नहीं हंसते.

ram rahim verdict kiku sharda comedian | खुश होने की बारी अब कीकू शारदा की,राम रहीम की नकल करने मामले मिली राहत

खुश होने की बारी अब कीकू शारदा की,राम रहीम की नकल करने मामले मिली राहत

8 मार्च कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के जरिए दूसरों के चेहरों पर हंसी लाने वाले कीकू शारदा खुद कभी नहीं हंसते. लेकिन अब उन्हें जो खुशखबरी मिलने जा रही है, उसे सुनने के बाद जरूर उनके चेहरे पर हंसी दिखाई देगी. जिस मामले को लेकर वे पिछले तीन साल से परेशान थे, उसे अब रद्द कर दिया गया है.

यह सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम का गेटअप धारण करने का मामला है. इस मामले में डेरा समर्थकों ने हरियाणा में कीकू शारदा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी थी. कैथल और फतेहाबाद पुलिस की तरफ से पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में आश्वासन दिया गया था कि एफआईआर रद्द कर दी जाएगी. 10 मार्च, 2016 को हरियाणा पुलिस ने स्वीकार किया था कि कोई केस नहीं बन रहा, फिर भी इस मामले में 13 बार और तारीखें लगीं. पुलिस ने तब कहा था कि एफआईआर रद्द करने की प्रक्रि या शुरू की जा रही है.

पुलिस ने अदालत में जवाब दाखिल किया था कि शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया गया था. इस दौरान कीकू को अपने पक्ष में बचाव के लिए चार बार मौका दिया गया. चार गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए. कोई केस नहीं बनता जांच में पाया गया कि कीकू के खिलाफ कोई केस नहीं बनता.

अब कीकू के खिलाफ दर्ज एफआईआर के रद्द होने से इस मामले में दूसरे कलाकारों को भी राहत मिल गई है. कपिल शर्मा के एक कॉमेडी शो में कीकू ने डेरा प्रमुख का गेटअप धारण किया था, जिससे उनके अनुयायी खफा हो गए थे. उन्होंने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी और उनकी गिरफ्तारी की मांग की. इसके बाद कीकू को बयान दर्ज करवाने के लिए मुंबई से हरियाणा आना पड़ा था

Web Title: ram rahim verdict kiku sharda comedian

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे