कुमकुम फेम एक्टर अनुज सक्सेना आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार, 141 करोड़ के गबन का आरोप

By दीप्ती कुमारी | Published: May 2, 2021 05:33 PM2021-05-02T17:33:27+5:302021-05-02T17:33:27+5:30

कुमकुम फेम एक्टर अनुज सक्सेना को मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने गिरफ्तार कर लिया है । अनुज पर निवेशकों के 141 करोड़ रुपए गबन करने का आरोप है ।

kumkum fame actor anuj saxsena and pharma firm coo arrested to duping investors of rs 141 cr | कुमकुम फेम एक्टर अनुज सक्सेना आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार, 141 करोड़ के गबन का आरोप

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsकुमकुम शो फेम एक्टर अनुज सक्सेना पर निवेशकों के पैसे गबन करने का आरोप, सोमवार तक भेजे गए हिरासत में अनुज एक फार्मा कंपनी में सीओओ के पद पर है , उन्होंने कहा - मेरी कंपनी सैनिटाइजर और किट बनाती है

मुंबई : 'कुसुम' और 'कुमकुम' जैसे टीवी शो से मशहूर एक्टर अनुज सक्सेना को एक आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है ।  अनुज एक फार्मा कंपनी के सीओओ हैं । अनुज पर कंपनी के निवेशकों के 141 करोड़ रुपए गबन करने का आरोप है । मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने अनुज को गिरफ्तार किया है ।

 अनुज पर लगाया गया पैसों के गबन का मामला 9 साल पुराना है और विशेष न्यायधीश अभिजीत नंदगांवकर ने कहा कि अनुज कंपनी में उच्च पद पर हैं     । इसका मतलब है कि वे धोखाधड़ी से अनजान नहीं है । हालांकि अनुज ने अपने ऊपर लगाए आरोपों का विरोध करते हुए कहा कि वह एक चिकित्सा व्यवसायी है और उनकी कंपनी महामारी में सैनिटाइजर , किट जैसे आवश्यक सामान बनाती है । विशेष अदालत ने अनुज को सोमवार तक ईओडब्ल्यू की हिरासत में भेजा है । 

क्या है पूरा मामला 


अनुज पर एक निवेशक ने धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज कराया था । इस शिकायत में कहा गया है कि उन्हें 2012 में कंपनी के सावधि जमा में निवेश करने पर लाभदायक रिटर्न मिलने का आश्वासन दिया गया था । मैच्योरिटी के 2015 में जमा राशि का भी कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया । निवेशकों ने आरोप लगाया कि अनुज ने लिखित रूप में पैसे वापस करने की गांरटी दी थी लेकिन हमें पैसा नहीं मिला ।

इसके उल्ट अनुज ने कहा था कि उन्हें 2015 में कंपनी का सीओओ बनाया गया था और इससे पहले हुए लेन-देन के बारे में उन्हें नहीं पता था । एक्टर के तौर पर अनुज ने कई टीवी शोज में शानदार अभिनय किया । वह एकता कपूर के शो 'कुमकम' और 'कुसुम' के अलावा 'कुछ पल साथ तुम्हारा', 'सारा आकाश' जैसे सीरियल्स में भी काम किया । 
 

Web Title: kumkum fame actor anuj saxsena and pharma firm coo arrested to duping investors of rs 141 cr

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे