करण पटेल ने कोरोना के कारण कटे भुगतान को लेकर कहा- मैं खुशनसीब हूं कि मुझे इस समय काम मिला

By मनाली रस्तोगी | Published: July 11, 2020 03:05 PM2020-07-11T15:05:48+5:302020-07-11T15:05:48+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण शूटिंग भी बंद हो गई थी। हालांकि, देश में अनलॉक का दौर शुरू हो गया है, जिसके चलते तमाम सेलेब्स अब वापस शूट कर रहे हैं। मगर इस बीच पूरा भुगतान ना मिलने की खबरें सामने आ रही हैं। इस मामले में करण पटेल का कहना है कि उनके साथ ऐसा नहीं हुआ।

Karan Patel on pay cuts and nonpayment of dues I am very grateful to get work | करण पटेल ने कोरोना के कारण कटे भुगतान को लेकर कहा- मैं खुशनसीब हूं कि मुझे इस समय काम मिला

करण ने कहा- पहले किया जाए मेकअप मैन और अन्य लोगों का भुगतान (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsमिस्टर बजाज की भूमिका में नजर आने वाले हैं करण पटेलकरण पटेल ने की एकता कपूर की तारीफ

'ये है मोहब्बतें' (Yeh Hai Mohabbatein) फेम करण पटेल (Karan Patel) अब जल्द ही एकता कपूर के दूसरे टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' (Kasautii Zindagi Kay) में मिस्टर बजाज की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस नए रोल को लेकर करण काफी खुश हैं। यही नहीं, फैंस भी उन्हें शो में देखने के लिए उत्साहित हैं। इस बीच करण कोरोना के कारण पेमेंट में रही कटौती को लेकर बात करते हुए नजर आए।

लंबे समय से बालाजी संग कर रहे काम

एक्टर ने पिंकविला को बताया कि वो खुद को खुशनसीब मानते हैं कि इस महामारी के कारण पैदा हुए मुश्किल समय में जहां लोगों को पूरा पेमेंट नहीं मिल रहा, वहां उन्हें टीवी सीरियल मिल गया। वहीं, बचे हुए पेमेंट का भुगतान ना होने को लेकर करण पटेल ने कहा, 'मैं खुद को इस मामले में खुशनसीब मानता हूं कि मेरा कभी भी प्रोड्यूसर्स ने ऐसा नहीं किया।' 

इन प्रोड्यूसर्स की तारीफ में बोले करण

करण ने आगे कहा, 'हालांकि, मैंने एकता के अलावा ज्यादा किसी प्रोड्यूसर के साथ काम नहीं किया है, लेकिन बालाजी इंडस्ट्री में सैलरी देने के मामले में बेहतरीन है। आप सिर्फ मेरी ही बात पर नहीं बल्कि और लोगों की बात भी सुनिए जोकि बालाजी के बारे में यही बात कहेंगे। वैसे इंडस्ट्री में कई और अच्छे प्रोड्यूसर्स भी मौजूद हैं, जिसमें रजन शाही सर और शशि सुमित सर भी शामिल हैं। वो भी पेमेंट पूरा देते हैं, लेकिन कभी-कभी पेमेंट आने में देर हो जाती है।'

मेकअप मैन और अन्य लोगों को पहले मिले भुगतान

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा, 'मैं ये कहना चाहूंगा कि इस समय निर्माता भी थोड़ा मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। बतौर एक्टर अगर इस मामले में प्रोड्यूसर को थोड़ा समझें तो मेरे ख्याल से ये मामला थोड़ा आसानी से सोल्वे होगा। मैं क्या करूंगा कि मैं अपने निर्माता से मेकअप मैन और अन्य लोगों को पहले भुगतान करने के लिए कहूंगा और बाद में मुझे भुगतान करने को कहूंगा।' 

Web Title: Karan Patel on pay cuts and nonpayment of dues I am very grateful to get work

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे