फिर शुरू होगा कॉमेडी सर्कस, कपिल शर्मा को निकाला, पढ़िए पूरे सप्ताह TV का क्या रहा हाल 

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 1, 2018 10:02 AM2018-07-01T10:02:10+5:302018-07-01T10:02:10+5:30

इस बार भी इस शो को अर्चना पूरन सिंह और सोहेल खान तो जज करेंगे ही, साथ ही बरसों पहले फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में छोटी बच्ची अंजलि की भूमिका से सभी को आकर्षित करने वाली सना सईद को भी इस बार इसमें जोड़ा गया है।

Kapil Sharma out from comedy circus read weekly report of TV | फिर शुरू होगा कॉमेडी सर्कस, कपिल शर्मा को निकाला, पढ़िए पूरे सप्ताह TV का क्या रहा हाल 

फिर शुरू होगा कॉमेडी सर्कस, कपिल शर्मा को निकाला, पढ़िए पूरे सप्ताह TV का क्या रहा हाल 

मुंबई, 1 जुलाई (रिपोर्ट- प्रदीप सरदाना): कलर्स पर इन दिनों दिखाए जा रहे डेली शो ‘रूप-मर्द का नया स्वरूप’ अपना रिद्म खो रहा है. इसके दो प्रमुख किरदार रूप और उसके पिता बने यश टोंक, दोनों ही दर्शकों को खूब बोर कर रहे हैं। बाल कलाकार अफान खान से इसके निर्देशक खूब ओवर एक्टिंग करवा रहे हैं। दूसरी ओर, इसमें उम्दा अभिनेता यश टोंक का हर बात में चिल्ला-चिल्ला कर बोलना दर्शकों को जरा भी पसंद नही आ रहा है। पढ़िए पूरे सप्ताह की रिपोर्ट क्या हुआ और आने वाले दिनों में क्या होने वाला है-

‘कॉमेडी सर्कस’ की पांच साल बाद वापसी

सोनी चैनल पर यूं तो इस बात के आसार बनते दिखाई दे रहे थे कि कपिल शर्मा शो जल्द लौटने की स्थिति में होगा, क्योंकि कपिल शर्मा अपनी बीमारी से उबरते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन लगता है कि इस बार चैनल अपना हर कदम काफी सोच समझ कर उठाना चाहता है। इसलिए चैनल ने फिलहाल कपिल शर्मा के बजाये अपने पुराने हिट शो ‘कॉमेडी सर्कस’ के माध्यम से अपने दर्शकों को हंसाने का फैसला किया है। करीब पांच साल बाद अब जल्द ही कॉमेडी सर्कस’ फिर से चैनल पर होगा। इस बार भी इस शो को अर्चना पूरन सिंह और सोहेल खान तो जज करेंगे ही, साथ ही बरसों पहले फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में छोटी बच्ची अंजलि की भूमिका से सभी को आकर्षित करने वाली सना सईद को भी इस बार इसमें जोड़ा गया है। सना कहती है- मैं पहली बार कॉमेडी शो से जुड़कर बेहद उत्साहित हूं। मैं मानती हूं यह चुनौती पूर्ण रहेगा पर कॉमेडी करने और सुनने का अलग ही मजा है।

आते ही फिर छा गई ‘नागिन’ 

यूं जब भी नागिन का नाम लिया जाता है या किसी को नागिन कहकर संबोधित किया जाता है तो एक नेगेटिव इमेज सामने आती है, क्योंकि नागिन जहरीली होती है और वह किसी को भी डंस लेती है। लेकिन कलर्स चैनल, एकता कपूर और उनकी पूरी टीम के लिए यह ‘नागिन’ एक अभिशाप नहीं, एक वरदान बनकर आई है। खुशियों की ढेरों सौगात लेकर आई है। ‘बार्क’ की टीआरपी रिपोर्ट के अनुसार कलर्स चैनल पर गत 2 जून को शुरू हुआ ‘नागिन-3’ शुरू होते ही देश का नंबर वन सीरियल बन गया है। यह निश्चय ही दिलचस्प है कि ‘नागिन’ जब भी टीवी पर आया है, उसे अच्छी सफलता और लोकप्रियता मिली है। लेकिन एकता की यह ‘नागिन’ अन्य बहुत से सीरियल को डंसते हुए पूरी तरह छा गई है। वैसे तो कलर्स पर इस ‘नागिन’ से पहले आए एकता के दोनों ‘नागिन’ सीरियल भी देखते ही देखते नंबर वन बन गए थे लेकिन क्या इस बार भी ‘नागिन’ सभी को उतना ही पसंद आएगा, इस बात को लेकर अलग अलग मत थे। लेकिन ‘नागिन’ सीरियल एकता कपूर के अपने ही दो सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ और ‘कुमकुम भाग्य’ को ही टक्कर  देते हुए उनसे भी आगे मिकल गया है। करिश्मा तन्ना, अनिता हंसनंदानी और सुरिभ देशपांडे जैसी तीन- तीन अभिनेत्रियां सीरियल में नागिन के अवतार में हैं।

लंबे सीरियल की ओर बढ़ता  ‘ये है मोहब्बतें’  

टीवी पर लंबे सीरियल की भी अपने एक अलग दास्तां हैं। यूं 150-200 एपिसोड के आसपास तक ही चलने वाले हम लोग, बुनियाद, रामायण और महाभारत जैसे दूरदर्शन के सीरियल इतिहास में अपनी अमिट छाप छोड़ चुके हैं, जबकि कुछ सीरियल तो अपने 26 से 52 एपिसोड के बाद भी अभी तक याद किए जाते हैं। लेकिन जब से डेली सीरियल का दौर आया है तब से 500 या हज़ार एपिसोड आम बात हो गई है और कुछ सीरियल तो उससे भी कहीं आगे निकलकर नए- नए कीर्तिमान स्थापित करते आ रहे हैं। इधर स्टार प्लस के ‘ये है मोहब्बतें’ ने भी 1500 एपिसोड पूरे करके अपनी सफलता का जश्न मनाया। हालांकि पीछे जब ‘ये है मोहब्बतें’ का समय प्राइमटाइम से बदलकर रात साढ़े 10 बजे कर दिया गया तो लगा था इसे जल्द ही बंद कर दिया जाएगा लेकिन अब लग रहा है मोहब्बतें जारी रहेंगी।  

‘बेलन वाली बहू’ की बिदाई

पिछले 6 महीने से दर्शकों को अपने नए अंदाज़ से लगातार हंसाने गुदगुदाने वाला सीरियल ‘बेलन वाली बहू’ गत 22 जून को बिदा हो गया। कॉमेडी को लेकर यूं तो बहुत सीरियल आते हैं लेकिन कलर्स का यह सीरियल अपने अलग प्लाट और हास्य के नए रंगों के लिए याद किया जाएगा। जिन्होंने सीरियल देखा है उन्हें तो बताने की जरु रत नहीं लेकिन जिन्होंने नहीं देखा उन्हें बता दें कि यह एक ऐसे व्यक्ति लड्डू की कहानी थी जो अपनी प्यारी, नेकदिल मगर कुछ कुछ  झल्ली सी  पत्नी रूपा के बेलन से अनजाने में ही मौत के घाट उतर जाता है। लेकिन परिस्थियां ऐसी बनती हैं कि लड्डू की आत्मा घर में ही रहती है लेकिन वह अपनी पत्नी रूपा को ही दिखता है। रूपा और लड्डू की आत्मा हमेशा बातें करते रहते हैं, लेकिन उनके परिवार के बाकी सदस्य तो न लड्डू को देख सुन पाते हैं और न ही वे इस रहस्य को जानते हैं कि लड्डू की आत्मा उनके घर में है और रूपा उससे बातें करती है। दिलचस्प यह भी है कि ‘बेलन वाली बहू’ में लड्डू का किरदार निभाने वाले धीरज सरना ने ही इस सीरियल को लिखा और उन्होंने ही इसका निर्माण किया। धीरज का लेखन व अभिनय तो अच्छा रहा ही, साथ ही सुधीर पांडे, भावना बलसावर और श्रद्धा जायसवाल जैसे अन्य कलाकारों ने भी खूब रंग जमाया, लेकिन रूपा के रूप में क्रि स्टल डिसूजा अपने शानदार अभिनय से दिलों में घर कर गई। क्रि स्टल की इसके लिए जितनी तारीफ की जाए कम है। धीरज कहते हैं ‘हमको खुशी है दर्शकों ने हमारे सीरियल को इतना प्यार दिया, इसकी यात्रा फिलहाल चाहे कुछ छोटी रही लेकिन हमको उम्मीद है इसकी जल्द वापसी हो सकेगी।’

बच्चों को संगीत सिखाएंगे गुरु और भोलू 

बच्चों के चैनल ‘सोनी ये’ ने बच्चों में संगीत को लेकर अधिक दिलचस्पी जगाने और उन्हें संगीत सिखाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। हाल ही विश्व संगीत दिवस पर सोनी ये ने अपने शो ‘गुरु  और भोले’ के माध्यम से शान, कैलाश खेर, श्रुति पाठक और पलक मुछाल को साथ लेकर अपने इस म्यूजिकल मिशन की शुरुआत की। इसके तहत गिटार, जेम्बो, बोंगो ड्रम और युकुलेले जैसे कुछ ऐसे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट तैयार किए गए हैं जिन पर इन गायक गायिकाओं ने अपने हस्ताक्षर किए हैं। ये साज अपने कार्यक्र म की यात्रा के साथ बच्चों के पास जाएंगे। साथ ही ये संगीत यंत्र एनजीओ को भी दिए जाएंगे। ‘सोनी ये’ की बिजनेस हेड लीना लेले दत्ता कहती हैं-  ‘जिन बच्चों ने संगीत सीखने में दिलचस्पी दिखाई है, हम उनको संगीत सीखने के विभिन्न प्रयास करेंगे। संगीत बच्चों के जीवन को नए शिखर देने और उन्हें अपनी अभिव्यक्ति को प्रस्तुत करने के मौके देता है।’  उधर शान और कैलाश खेर भी कहते हैं ,  इस तरह के अभियान से जुड़ना बहुत अच्छा लग रहा है। इससे बच्चों में संगीत के प्रति खास दिलचस्पी जागेगी।’ चैनल अमेरिका के सुप्रसिद्ध गिटार प्लेअर जिमी हैंडरिक्स के उस आदर्श वाक्य से भी प्रभावित है कि  ‘दुनिया में संगीत के माध्यम से चीजों को बदला जा सकता है।’

Web Title: Kapil Sharma out from comedy circus read weekly report of TV

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे