इस पॉपुलर टीवी सीरियल में काम करने वाले कर्मचारी की कोरोना से मौत, शो में काम कर रहे 8 लोग निकले पॉजिटिव

By अमित कुमार | Published: July 28, 2020 12:16 PM2020-07-28T12:16:47+5:302020-07-28T12:50:44+5:30

कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रोजाना भारत में आने वाले केसों की संख्या पहले से काफी अधिक हो गई है।

Hindi Tv Serial Bhakarwadi staff dies due to coronavirus shooting was cancelled | इस पॉपुलर टीवी सीरियल में काम करने वाले कर्मचारी की कोरोना से मौत, शो में काम कर रहे 8 लोग निकले पॉजिटिव

कॉमेडी सीरियल 'भाखरवाड़ी' की तस्वीर। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsअमिताभ बच्चन से लेकर कनिका कपूर तक इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। 26 जुलाई से तीन दिनों के लिए शूटिंग बंद कर दी गई और पूरी कास्ट और क्रू का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया।सोमवार को आई रिपोर्ट में 8 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए।

कोरोना वायरस का कहर भारत में तेजी से फैलता जा रहा है। कुछ राज्यों की स्थिति में जहां सुधार हो रही है तो वहीं कुछ नए राज्य तेजी से इसकी चपेटे में आ रही है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। भारत में कुल मरीजों की संख्या 15 लाख के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 47 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

बॉलीवुड में भी अमिताभ बच्चन से लेकर अनुपम खेर की मां तक कई सेलिब्रेटी इस वायरस के चपेटे में आ चुके हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि कॉमेडी सीरियल 'भाखरवाड़ी' में काम करने वाले एक कर्मचारी की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कर्मचारी की मौत 21 जुलाई को हुई थी। जिसके बाद दूसरे कलाकारों का भी कोरोना जांच किया गया। 

पूरी कास्ट और क्रू का कराया गया कोरोना टेस्ट 

गाइडलाइन्स के मुताबिक 26 जुलाई से तीन दिनों के लिए शूटिंग बंद कर दी गई और पूरी कास्ट और क्रू का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया। सोमवार को आई रिपोर्ट में 8 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए। आजतक के साथ बातचीत में शो के निर्माता और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स के वाइस चेयरमैन ने कहा कि उन्हें इस घटना से बहुत दुख हुआ और वो पूरी कोशिश कर रहे हैं क‍ि उस कर्मचारी के परिवार की पूरी मदद मिल सके।

बॉलीवुड के कई हस्तियों को हुआ कोरोना

अमिताभ बच्चन से लेकर कनिका कपूर तक इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। हालंकि कई सेलेब्स ने इस जंग में कोरोना को हराकर वापसी भी कर ली है।  दिग्गज अभिनेता किरण कुमार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। लेकिन अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस जोया मोरानी भी कोरोना से संक्रमित पाई गईं थीं, लेकिन अस्पताल में इलाज के बाद वह पूरी तरह से ठीक हो गईं। 

Web Title: Hindi Tv Serial Bhakarwadi staff dies due to coronavirus shooting was cancelled

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे