कश्मीर पर कमेंट कर फंस गई गौहर खान, अब हो रही हैं ट्रोल, लोगों ने कहा- पाकिस्तान क्यों नहीं चली जाती

By मेघना वर्मा | Published: August 8, 2019 11:47 AM2019-08-08T11:47:42+5:302019-08-08T11:47:42+5:30

गौहर खान के इस ट्वीट पर लोग उनका मजाक उड़ा रहे है। एक यूजर ने लिखा तम अपना काम करो सरकार को अपना काम करने दो।

gauahar khan says on kashmir issue and get trolled on social media | कश्मीर पर कमेंट कर फंस गई गौहर खान, अब हो रही हैं ट्रोल, लोगों ने कहा- पाकिस्तान क्यों नहीं चली जाती

कश्मीर पर कमेंट कर फंस गई गौहर खान, अब हो रही हैं ट्रोल, लोगों ने कहा- पाकिस्तान क्यों नहीं चली जाती

Highlightsगौहर खान बिग बॉस सीजन 6 की विनर रह चुकी हैं।गौहर सोशल मीडिया पर खुलकर और बेबाकी से अपनी बात रखती हैं।

कश्मीर के मुद्दे पर लगातार लोग अपनी राय रख रहे हैं। कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद नेता, अभिनेता और आम जनता सभी सोशल मीडिया पर अपना रिएक्श्नस शेयर कर रहे हैं। कुछ सेलिब्रिटी इस पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं तो कुछ इस पर कमेंट करके फंस गए हैं। बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान भी इन्हीं में शामिल हैं।

भारत सरकार के इस फैसले पर गौहर खान ने अपनी राय रखी। ट्वीट करके गौहर ने कहा,'भारत सरकार से रिक्वेस्ट करती हूं कि इस पूर्व राज्य में संचार सेवाएं बहाल की जाएं। वहां परिवार हैं जो एक-दूसरे से बात करना चाहते हैं और हाल-चाल लेना चाहते हैं। बच्चे रो रहे हैं क्योंकि वे अपने पैरंट्स से बात नहीं कर पा रहे हैं। अब बहुत दिन हो गए हैं।' 

वहीं अपनी अगले ट्वीट में गौहर ने लिखा, 'कश्मीर में इससे पहले भी कर्फ्यू और तालाबंदी हो चुकी है लेकिन यह इतनी लंबी क्यों है? निश्चित तौर पर वहां के वहां के लोग भी मनुष्य हैं, निश्चित तौर पर अब उनके पास स्पेशल स्टेटस नहीं है लेकिन फिर भी वे नागरिक हैं या उनके पास सामान्य बातों के लिए कोई अधिकार नहीं हैं?'

गौहर ने कहा, 'जिसे जितनी खुशी मनानी है मनाएं लेकिन प्लीज आम पब्लिक को उनकी नॉर्मल लाइफ से मिलाना चाहिए। अगर यही उद्देश्य है कि एक जैसा भारत बनाए जाने की तारीफ की जा रही है, तो ऐसा कैसे हो सकता है कि किसी को ब्लैक होल में बिना किसी कम्यूनिकेशन के रखा जाए। कृपया सामान्य जनजीवन बहाल करें।'

गौहर खान के इस ट्वीट पर लोग उनका मजाक उड़ा रहे है। एक यूजर ने लिखा तम अपना काम करो सरकार को अपना काम करने दो। वहीं कुछ लोगो ने पाकिस्तान जाने की सलाह दे दी है। वहीं कुछ यूजर ने ये भी कहा है कि क्या कभी आपने कर्नाटक के लोगों को बारे में भी सोचा है। 

Web Title: gauahar khan says on kashmir issue and get trolled on social media

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे