नवजोत सिंह सिद्धू के बाद अब कपिल शर्मा की बढ़ी मुसीबतें, लोगों ने कहा- कॉमेडी किंग का करो बहिष्कार

By मेघना वर्मा | Published: February 19, 2019 09:45 AM2019-02-19T09:45:13+5:302019-02-19T09:45:13+5:30

कपिल शर्मा के खिलाफ लोगों ने बातें बनानी तब शुरू की जब से उन्होंने सिद्धू के फेवर में अपना बयान दिया। कपिल के इन बयानों के बाद से पूरा सोशल मीडिया अब कपिल के खिलाफ हो गया है। लोग कपिल शर्मा शो ना देखने और इस शो को ही बॉयकॉट करने की बात कह रहे हैं। 

Fans demand Kapil Sharma's boycott after he takes stand for Navjot Singh Sidhu | नवजोत सिंह सिद्धू के बाद अब कपिल शर्मा की बढ़ी मुसीबतें, लोगों ने कहा- कॉमेडी किंग का करो बहिष्कार

नवजोत सिंह सिद्धू के बाद अब कपिल शर्मा की बढ़ी मुसीबतें, लोगों ने कहा- कॉमेडी किंग का करो बहिष्कार

कपिल शर्मा ने अपने शो पर जब से वापसी की है उनके ऊपर कुछ ना कुछ मुसीबतें आती ही जा रही है। हाल ही में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर लोगों ने शो के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी। ट्वीटर और सोशल मीडिया पर शो से सिद्धू को निकालने की मुहीम चला दी। जिसके बाद सिद्धू को शो से निकाला भी गया। वहीं अब कपिल शर्मा की मुसीबतें एक बार फिर से बढ़ गई हैं। इस बार कपिल के बयान पर लोग उन्हें बॉयकॉट करने के लिए मुहीम चला रहे हैं। 

कपिल शर्मा के बयान के बाद बढ़ी उनकी मुसीबतें

कपिल शर्मा के खिलाफ लोगों ने बातें बनानी तब शुरू की जब से उन्होंने सिद्धू के फेवर में अपना बयान दिया। एबीपी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने कहा,''गुमराह किया जाता है लोगों को, हैशटैग चला देते हैं कुछ भी, बॉयकॉट सिद्धू या बॉयकॉट कपिल शर्मा शो। मुझे लगता है कि यार मुद्दे की बात करो और अगर जेनुइन है प्रॉब्लम तो आप उसपर फोकस करो, ना ही ईधर-उधर भटके। आप लोग यूथ का ध्यना डाइवर्ट कर रहे हो ताकी हम लोग असली मुद्दे पे ही ना आ पाएं।''

आगे कपिल ने कहा,''हलांकि ये बहुत छोटी चीज है, ये फिर प्रोपोगैंडा होता है जिसमें इस तरीके की बातें आती हैं। मेरा मानना ये है कि किसी को बैन करना ना, नवजोत सिंह सिद्धू को शो से बाहर करना इन बातों का सॉल्यूशन नहीं है। एक स्थाई समाधान हमें मिलकर देखना होगा।''

पाकिस्तानी बैन आर्टिस्ट पर भी बोले कपिल

कपिल शर्मा ने पाकिस्तान के आर्टिस्टों पर बैन लगने वाले मामले में भी अपनी बात रखी। कपिल ने कहा, ''हम इन सब चीजों में सरकार के साथ हैं लेकिन फिर भी एक स्थाई समाधान की जरूरत है। पुलवामा में जिन लोगों ने कायराना तरीके से हमारे जवानों को शहीद किया उनको ढूंढ ढूंढ कर मारना चाहिए जिसमें पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है।''

कपिल के इन बयानों के बाद से पूरा सोशल मीडिया अब कपिल के खिलाफ हो गया है। लोग कपिल शर्मा शो ना देखने और इस शो को ही बॉयकॉट करने की बात कह रहे हैं। 

Web Title: Fans demand Kapil Sharma's boycott after he takes stand for Navjot Singh Sidhu

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे