Bigg Boss OTT 3: पायल मलिक 'बिग बॉस' के घर से हुईं बेघर, रिपोर्ट का दावा
By रुस्तम राणा | Published: June 30, 2024 04:07 PM2024-06-30T16:07:00+5:302024-06-30T16:08:30+5:30
Bigg Boss OTT 3: इस हफ्ते नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट्स में लवकेश कटारिया, पायल मलिक, दीपक चौरसिया, अरमान मलिक, साई केतन राव, सना सुल्तान और शिवानी कुमारी शामिल हैं।
Bigg Boss OTT 3: हाल ही में लॉन्च हुए 'बिग बॉस ओटीटी 3' को शुरू हुए एक हफ्ता ही हुआ है और शो के दर्शकों ने कई बड़े ट्विस्ट और टर्न देखे हैं। कंटेस्टेंट के बीच घिनौने झगड़े से लेकर शो के बदलते माहौल तक, 'बिग बॉस ओटीटी 3' के दर्शकों को मनोरंजन की रोलर कोस्टर राइड देखने को मिली है।
खैर, इस हफ्ते नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट्स में लवकेश कटारिया, पायल मलिक, दीपक चौरसिया, अरमान मलिक, साई केतन राव, सना सुल्तान और शिवानी कुमारी शामिल हैं। हालांकि, बिग बॉस खबरी की एक हालिया रिपोर्ट बताती है कि इस हफ्ते नॉमिनेट हुए सभी कंटेस्टेंट्स में से पायल मलिक शो से बाहर हो गई हैं। हालांकि यह अभी ऑन एयर होना बाकी है, लेकिन पायल मलिक का बाहर होना चौंकाने वाला और अप्रत्याशित है।
Lovekesh, Payal ya Shivani- kis par padega ye weekend ka vaar bhaari? Kya hoga janta ka faisla?
— JioCinema (@JioCinema) June 30, 2024
Jaanne ke liye dekhiye #BiggBossOTT3, streaming exclusively on #JioCinema, tonight at 9 PM.@loveutuber#PayalMalik@shivanikumari00#BBOTT3onJioCinema#BBOTT3#BiggBoss… pic.twitter.com/QQiZNprEF3
आपको बता दें कि पायल मलिक अरमान मलिक की पहली पत्नी हैं। अरमान की शादी कृतिका और पायल दोनों से हुई है और तीनों साथ रहते हैं, और अपने कंटेंट के लिए भी जाने जाते हैं। तीनों ने एक साथ बिग बॉस ओटीटी 3 में भी हिस्सा लिया था।