Bigg Boss 19: मीडिया राउंड में पत्नी और बच्चों के बारे में सेंसिटिव सवाल पर गौरव खन्ना हुए भावुक | VIDEO

By रुस्तम राणा | Updated: December 2, 2025 14:19 IST2025-12-02T14:19:40+5:302025-12-02T14:19:40+5:30

मीडिया राउंड में एक रिपोर्टर ने गौरव से कहा, "आपकी पत्नी को बच्चे नहीं चाहिए, सिंपैथी कार्ड खेलने से ज़्यादा कैलकुलेटिव मूव।" 

Bigg Boss 19 Watch Gaurav Khanna Break Down Over Sensitive Question About Wife & Kids In Bigg Boss 19 Media Round - VIDEO | Bigg Boss 19: मीडिया राउंड में पत्नी और बच्चों के बारे में सेंसिटिव सवाल पर गौरव खन्ना हुए भावुक | VIDEO

Bigg Boss 19: मीडिया राउंड में पत्नी और बच्चों के बारे में सेंसिटिव सवाल पर गौरव खन्ना हुए भावुक | VIDEO

मुंबई: 'बिग बॉस 19' के मीडिया राउंड के दौरान, रिपोर्टरों के कई सवालों ने फाइनलिस्ट को भावुक कर दिया। एक मीडिया वाले ने गौरव खन्ना से उनके बच्चों के बारे में एक बहुत ही पर्सनल सवाल पूछा, जिससे एक्टर की आँखों में आँसू आ गए। मीडिया राउंड में एक रिपोर्टर ने गौरव से कहा, "आपकी पत्नी को बच्चे नहीं चाहिए, सिंपैथी कार्ड खेलने से ज़्यादा कैलकुलेटिव मूव।" 

इस पर गौरव ने कहा, "यह बहुत ही इमोशनल..." फिर वह बीच में ही रुक गए, और इमोशनल होकर अपनी बात कहते-कहते रुक गए। अमाल ने बीच में कहा, "पूछने के लिए यह अच्छा सवाल नहीं है।" तभी गौरव बीच में खड़ा हो गया और बोला, "मैं अपनी पत्नी से प्यार करता हूं।" आंखों में आंसू और रुंधी हुई आवाज के साथ गौरव ने कहा, "मैं हर वो बात मानूंगा जो मेरी पत्नी बोलेगी।"

जैसे ही मीडिया राउंड में गौरव से पर्सनल सवाल पूछा गया, एक गुस्से वाले यूज़र ने ट्वीट किया, "ये क्या बकवास है! इस लेडी की हिम्मत कैसे हुई #GauravKhanna को पर्सनली टारगेट करने की। कोई क्यों नहीं समझ रहा, बच्चे पैदा करना या न करना गौरव सर की पर्सनल चॉइस है, तो यह उनके गेम प्ले से कैसे जुड़ा हो सकता है।" एक और ने लिखा, "यह कैसा घटिया बर्ताव है? कम से कम ऐसे सेंसिटिव सवाल तो मत पूछो। शो की बात करो, उनकी पत्नी को इसमें क्यों घसीटो?"

प्रोमो क्लिप में, एक रिपोर्टर ने फरहाना से पूछा, "आप कहती हैं कि 2 पैसे की औरत, आपके लेवल पे उतरने के लिए कितने पैसे का होना पड़ेगा?" इस पर, फरहाना ने जवाब दिया कि अगर कोई उन्हें पोक करता है तो वह उस व्यक्ति के लेवल पर चली जाती हैं। "अगर सामने से मेरे से कोई भिड़ता है तो मैं उसके लेवल पे जाती हूँ।"

Web Title: Bigg Boss 19 Watch Gaurav Khanna Break Down Over Sensitive Question About Wife & Kids In Bigg Boss 19 Media Round - VIDEO

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे