BB13: शहनाज ने सिद्धार्थ को मारा थप्पड़, मधुरिमा-विशाल की लड़ाई पर खोला गया घर का दरवाजा
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 6, 2020 12:00 IST2020-01-06T12:00:34+5:302020-01-06T12:00:34+5:30
बिग बॉस के घर के अंदर की सबसे क्यूट जोड़ी में भी दरार पड़ती नजर आ रही है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि शहनाज सिद्धार्थ से गुस्सा होती हैं लेकिन सिद्धार्थ उनको मनाने की कोशिश करते हैं जिस पर शहनाज उनके थप्पड़ मार देते हैं।

BB13: शहनाज ने सिद्धार्थ को मारा थप्पड़, मधुरिमा-विशाल की लड़ाई पर खोला गया घर का दरवाजा
बिग बॉस 13 जब से शुरू हुआ है घर के अंदर नए नए घमासान देखने को मिल रहे हैं। घर के अंदर किसी ना किसी की तकरार हर रोज देखने को मिल ही जाती है। घरवालों के बदलते रिश्तों का दौर यहां देखने को मिल रहा है। इस सबसे खुद घरवाले भी कभी कभी परेशान देखे जाते हैं। घरवाले लगातार होस्ट सलमान खान के समझाने के बाद कुछ भी नहीं सुन रहे हैं।
सलमान के बोलने के बाद भी घरवाले आपस में गालियां दे रहे हैं और एक दूसरे की फैमिली पर जा रहे हैं। अब हाल ही में घर के अंदर एक नया नाजारा देखने को मिला है। कुछ दिनों पहले पारस को माहिरा ने थप्पड़ मारा था, जिसके बाद माहिरा के बहुत मनाने के बाद पारस माने थे।
बिग बॉस के घर के अंदर की सबसे क्यूट जोड़ी में भी दरार पड़ती नजर आ रही है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि शहनाज सिद्धार्थ से गुस्सा होती हैं लेकिन सिद्धार्थ उनको मनाने की कोशिश करते हैं जिस पर शहनाज उनके थप्पड़ मार देते हैं।
इस घटना के बाद फोटोफ्रेम भी टूट जाता है। इसके बाद सिद्धार्थ शहनाज को चिढ़ाने के लिए कहते हैं कि माहिरा इस घर में सबसे अच्छा तू कर रही है। इस पर शहनाज सिद्धार्थ से कहती हैं तू मुझे जला रहा है। इसके बाद फिर से शहनाज सिद्धार्थ को धक्का मारती नजर आती हैं।
इसके बाद वह कहती हैं कि सिद्धार्थ ने उनको इरीटेट कर दिया है और उनका नाम जलन कह कर बदनाम किया जा रहा है। आरती बहुत मुश्किल से उनको समझाने की कोशिश करती हैं। अब देखना होगा कि इस वाकये के बाद दोनों की दोस्ती रहती है या फिर टूट जाती है।
वहीं, दूसरी तरफ मधुरिमा और विशाल में भी पंगा देखने को मिला है। बातों बातों में मधुरिमा और विशाल की बहस हो जाती है और मधु विशाल को मार देती हैं। जिससे विशाल का पारा चढ़ जाता है और वह माइक उतार कर जमकर ड्रामा करते हैं।
इसके बाद बिग बॉस करते हैं कि विशाल और मधुरिमा से कहते हैं वो दोनों डिसाइड करें कि उनको एक साथ रहना है कि नहीं।साथ ही घर का दरवाजा भी खोल दिया जाता है। अब देखना होगा कि विशाल और मधुरिमा में कोई घर से बाहर जाता है कि नहीं।