मीरा चोपड़ा के बाद 'भाभीजी घर पर हैं' की इस एक्ट्रेस ने भी फर्जी आई कार्ड की मदद से लगवाई वैक्सीन

By अनिल शर्मा | Published: June 4, 2021 12:18 PM2021-06-04T12:18:53+5:302021-06-04T12:30:08+5:30

हाल ही में एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा के बाद भाभीजी घर पर हैं की अनीता भाभी (Anita Bhabhi) का लोकप्रिय किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सौम्या टंडन (Saumya Tondon)ने भी वैक्सीन लेने के लिए बोगस आईडी का इस्तेमाल किया है।

after meera chopra bhabhi ji ghar par hain saumya tondon take vaccone by using fake id of frontline worker | मीरा चोपड़ा के बाद 'भाभीजी घर पर हैं' की इस एक्ट्रेस ने भी फर्जी आई कार्ड की मदद से लगवाई वैक्सीन

मीरा चोपड़ा के बाद 'भाभीजी घर पर हैं' की इस एक्ट्रेस ने भी फर्जी आई कार्ड की मदद से लगवाई वैक्सीन

Highlightsठाणे महापालिका की जांच रिपोर्ट में दावा किया गया है सौम्या टंडन ने भी वैक्सीन लेने के लिए बोगस आईडी का इस्तेमाल किया है

फेक आई कार्ड के जरिए वैक्सीन लगवाने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। इनमें कुछ नाम टीवी और बॉलीवुड अभिनेत्रियों का भी आया है। हाल ही में एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा के बाद भाभीजी घर पर हैं की अनीता भाभी (Anita Bhabhi) का लोकप्रिय किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सौम्या टंडन (Saumya Tondon)ने भी वैक्सीन लेने के लिए बोगस आईडी का इस्तेमाल किया है।

बता दें,  ठाणे महापालिका की जांच रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सौम्या टंडन ने भी वैक्सीन लेने के लिए बोगस आईडी का इस्तेमाल किया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह से अब तक 21 फर्जी आईडी जारी किए गए हैं। इनमें से 15 लोगों का फर्जी आईडी का इस्तेमाल करते हुए वैक्सीनेशन हो चुका है। जिनमें मीरा चोपड़ा के बाद सौम्या टंडन का भी नया नाम जुड़ गया है।

बोगस आई कार्ड पर मीरा ने दी ये सफाई

वैक्सीनेशन में बोगस आई कार्ड के इस्तेमाल पर मीरा चोपड़ा ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि जो आईडी वायरल हुई, वह मेरी नहीं। मीरा ने लिखा, 'मुझसे आधार कार्ड भेजने को कहा गया। जो आईडी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वह मेरी नहीं है। मुझसे आधार कार्ड रजिस्‍ट्रेशन के लिए मांगा गया और सिर्फ वही आईडी मैंने दी। कोई भी आईडी तब तक वैलिड नहीं है जब तक उस पर आपका सिग्‍नेचर ना हो। मैंने खुद वह तथाकथित आईडी कार्ड पहली बार देखा जब ट्विटर पर वायरल हुआ। मैंने ऐसी किसी भी चीज की निंदा करती हूं और अगर ऐसी कोई आईडी बनी है तो मैं जानना चाहूंगी कि कैसे और क्‍यों।'

Web Title: after meera chopra bhabhi ji ghar par hain saumya tondon take vaccone by using fake id of frontline worker

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे