रेवंत रेड्डी के नाम पर CLP बैठक में लगी मुहर, आलाकमान भी हुआ सहमत - सूत्र

By आकाश चौरसिया | Updated: December 5, 2023 15:26 IST2023-12-05T15:00:29+5:302023-12-05T15:26:21+5:30

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस को 64 सीटों पर विजय प्राप्त हुई है और लगभग अब सीएलपी बैठक में रेवंत रेड्डी के नाम पर मुहर भी लग चुकी है। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से बाहर आई है।

Revanth Reddy name approved in CLP meeting high command also agreed Sources | रेवंत रेड्डी के नाम पर CLP बैठक में लगी मुहर, आलाकमान भी हुआ सहमत - सूत्र

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Highlightsरेवंत रेड्डी इस चुनाव में तेलंगाना प्रदेश की दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेइनमें कोडंगल और कामारेड्डी सीटें शामिल हैंतेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को कामारेड्डी में तो पराजय का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: तेलंगानाविधानसभा चुनाव 2023 में आये रिजल्ट के बाद अब राज्य के नए सीएम को लेकर नाम लगभग तय हो गया है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से अंतिम निर्णय ले लिया गया है और प्रदेश अध्यक्ष इकाई अध्यक्ष रेवंत रेड्डी का नाम इसमें सबसे आगे है और सूत्रों की मानें तो सीएलपी बैठक में उनपर मुहर भी लग चुकी है। इस बात से कांग्रेस आलाकमान को अवगत कराने के लिए कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डी शिवकुमार आज दिल्ली पहुंचे हैं। 

रेवंत रेड्डी इस चुनाव में तेलंगाना प्रदेश की दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़े थे, जिनमें कोडंगल और कामारेड्डी सीट शामिल थी। उन्हें कामारेड्डी में तो पराजय का सामना करना पड़ा, लेकिन कोडंगल से 32532 मतों से विजयी हुए हैं। उन्हें कुल 107429 वोट मिले थे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए उनके समर्थक सड़क पर आ गये हैं और मांग कर रहे हैं कि उन्हें राज्य का नया सीएम बनाया जाए। इसके अलावा उनके एक समर्थक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम बीआरएस और भाजपा से बहुत दिनों से लड़ाई लड़ रहे थे। हमनें रेवंत रेड्डी के प्रयासों के बल पर 65 सीटों पर जीत दर्ज की है। इस आधार पर हमें सिर्फ और सिर्फ रेवंत रेड्डी को सीएम बनाना है।" 

 

बीते रविवार को चुनाव आयोग द्वारा 5 राज्यों की मतगणना में भाजपा को 3, कांग्रेस को 1 और जेडपीएम को मिजोरम में बहुमत मिला है। वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस को 119 में से 64 सीटों पर जीत मिली है, जबकि बीएचआरएस को 39, भाजपा को 9, एमआईएमआईएम को 7 और सीपीआई को 1 सीट मिली है। इसके बाद से ही कांग्रेस ने रविवार शाम को तेलंगाना की राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया था। 

वहीं, पिछले विधानसभा 2018 के चुनावों में के चंद्रशेखर राव की पार्टी को लगभग 88 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं कांग्रेस को सिर्फ 9 सीटों पर जीत के साथ संतुष्ट होना पड़ा था और एमआईएमआईएम को 7 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी। 

Web Title: Revanth Reddy name approved in CLP meeting high command also agreed Sources

तेलंगाना से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे