Zanco tiny t1 है दुनिया का सबसे छोटा और हल्का मोबाइल, जानें कीमत और फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: December 21, 2017 18:41 IST2017-12-21T18:39:21+5:302017-12-21T18:41:09+5:30

Zanco tiny t1 में 0.49 इंच का ओलेड (32x64 पिक्सल) डिस्प्ले है

Zanco Tiny T1 Claimed to Be the World's Smallest Mobile Phone | Zanco tiny t1 है दुनिया का सबसे छोटा और हल्का मोबाइल, जानें कीमत और फीचर्स

ज़ैंको टाइनी टी1

मोबाइल निर्माता कंपनी जैंको ने दुनिया के सबसे छोटे मोबाइल फोन को पेश करने का दावा किया है। कंपनी ने इस फोन को Zanco tiny t1 नाम से पेश किया है। जैंको के मुताबिक फोन आपके अंगूठे से भी छोटा और सबसे कम वजन का है। डिवाइस को फीचर फोन का लुक दिया गया है जो आपको पुराने दिनों के फोन की याद दिलाएगा। यह अल्फान्यूमरिक कीबोर्ड के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 46.7x21x12 मिलीमीटर है और वजन 13 ग्राम।

Zanco tiny t1 के फीचर्स

फोन के स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो फोन में आप एक नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में कॉन्टैक्ट बुक में 300 मोबाइल नंबर को सेव कर सकते हैं। फोन में 0.49 इंच का ओलेड (32x64 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में 32 एमबी की रैम और 32 एमबी की ही स्टोरेज दी गई है। tiny t1 मीडियाटेक MTK6261D मदरबोर्ड दिया गया है।

Zanco tiny t1 में 2जी, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फीचर मौज़ूद है। इस फोन में 3जी या 4जी बैंड के लिए सपोर्ट नहीं है। आप इस फोन में इंटरनेट नहीं इस्तेमाल कर सकेंगे। tiny t1 फीचर फोन के निचले हिस्से पर माइक और लाउडस्पीकर है।

ज़ैंको अभी शुरुआती ऑफर के तहत टाइनी टी1 की कीमत करीब 2,280 रुपये रखी है। फोन को अगले साल मई महीने में उपलब्ध कराने जाना का दावा था।

Web Title: Zanco Tiny T1 Claimed to Be the World's Smallest Mobile Phone

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे