Zaap ने भारत में लॉन्च किया Aqua Xtreme वायरलेस इयरफोन्स, इन खूबियों से हैं लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 29, 2019 12:09 PM2019-04-29T12:09:27+5:302019-04-29T12:09:27+5:30

Aqua Extreme में सीएसआर चिपसेट और एप्ट-एक्स टेक के साथ-साथ सीवीसी 6.0 नॉइज केंसीलेशन टेक्नोलॉजी भी दिया गया है। इससे यह हेडफोन परफेक्ट साउंड डिलिवरी सुनिश्चित करता है।

ZAAP Aqua Xtreme wireless earphones launched in India with IPX7 water-resistance rating | Zaap ने भारत में लॉन्च किया Aqua Xtreme वायरलेस इयरफोन्स, इन खूबियों से हैं लैस

ZAAP Aqua Xtreme wireless earphones launched

Highlightsएक्वा एक्स्ट्रीम इनबिल्ट 90एमएएच रीचार्जेबल लिथियम-इयोन बैटरी से लैस हैयह एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर 9 घंटे का प्लेटाइम और 250 घंटे का स्टैंडबाई टाइम देता है

टेक्नोलॉजी प्रॉडक्ट कम्पनी Zaap ने अपना पहला ब्लूटूथ हेडफोन Aqua Extreme को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की। एक्वा एक्स्ट्रीम अत्याधुनिक आईपी-एक्स7 रेटिंग और नैनो-एक्स कोटिंग के साथ आता है, जो इसे पुराने आईपी-एक्स4 हेडफोन्स की तुलना में सुपीरियर प्रोटेक्शन देता है। नई टेक्नोलॉजी के कारण यह हेडफोन इंटेनसिव वर्कआउट और दूसरी एक्टिविटी के लिए काफी यूजफुल बन जाता है। इसकी कीमत 2949 रुपये है।

Aqua Extreme में सीएसआर चिपसेट और एप्ट-एक्स टेक के साथ-साथ सीवीसी 6.0 नॉइज केंसीलेशन टेक्नोलॉजी भी दिया गया है। इससे यह हेडफोन परफेक्ट साउंड डिलिवरी सुनिश्चित करता है।

एक्वा एक्स्ट्रीम इनबिल्ट 90एमएएच रीचार्जेबल लिथियम-इयोन बैटरी से लैस है और यह एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर 9 घंटे का प्लेटाइम और 250 घंटे का स्टैंडबाई टाइम देता है। यह हेडफोन इनबिल्ट हाई क्वालिटी माइक्रोफोन से भी लैस है, जिसकी मदद से हैंड्स-फ्री कालिंग की जा सकती है।

ZAAP Aqua Xtreme
ZAAP Aqua Xtreme

इसे खासतौर पर स्क्रैचप्रूफ बनाया गया है और इसके डिजाइन का विशेष ध्यान रखा गया है। यह बिना किसी परेशानी के लम्बे समय तक आपको म्यूजिक सुनने की आजादी दे सकता है। एक्वा एक्स्ट्रीम में ब्लूटूथ 4.1 वर्जन लगा है और यह मल्टी डिवाइस कनेक्टीविटी को भी सपोर्ट करता है। Aqua Extreme हेडफोन के साथ कई डिवाइज को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है। यह अत्याधुनिक हेडफोन वन टच मल्टी-फंक्शनल बटन (एमएफबी) से युक्त है और इस कारण आप एक ही बटन से इसे ऑन या ऑफ कर सकते हैं, काल रिसीव कर सकते हैं, काल बंद कर सकते हैं।

एक्वा एक्स्ट्रीम नॉइज केंसीलेशन फीचर से लैस है और पानी के छीटों से भी सुरक्षित है। एक्वा एक्स्ट्रीम के साथ आपको एक अतिरिक्त इअर कुशन फ्री मिलता है।जैप एक्वा एक्स्ट्रीम देश के सभी प्रमुख ई-कामर्स प्लेटफार्म्स जैसे अमेजन, स्नैपडील, जैस टेक डॉट कॉम और सभी रीटेल स्टोर्स पर 2,949 रुपये की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है।

Web Title: ZAAP Aqua Xtreme wireless earphones launched in India with IPX7 water-resistance rating

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे