Russia Ukraine War: यूट्यूब ने रूस के सरकारी मीडिया आउटलेट RT और स्पूतनिक को किया ब्लॉक

By रुस्तम राणा | Published: March 1, 2022 05:55 PM2022-03-01T17:55:20+5:302022-03-01T18:06:30+5:30

दोनों मीडिया चैनलों पर यूट्यूब के द्वारा ये तत्काल कार्रवाई मंगलवार को पूरे यूरोप में की गई है। मालूम हो कि आरटी एक वैश्विक टेलिविजन नेटवर्क है, जिसे रूस की सरकार कंट्रोल और फंड करती है।

YouTube to block channels linked to Russia's RT and Sputnik across Europe | Russia Ukraine War: यूट्यूब ने रूस के सरकारी मीडिया आउटलेट RT और स्पूतनिक को किया ब्लॉक

Russia Ukraine War: यूट्यूब ने रूस के सरकारी मीडिया आउटलेट RT और स्पूतनिक को किया ब्लॉक

Highlightsयूक्रेन पर हमले के खिलाफ हो रही है रूस पर कार्रवाई यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर उठा रहे हैं रूस के खिलाफ कदम

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में रूस पर अमेरिका समर्थित देशों ने कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं, जिसका असर उसकी करेंसी रूबल पर पड़ा है। इसके अलावा भी रूस की यूक्रेन पर हमले की कड़ी आलोचना पूरी दुनिया मे हो रही है। इस बीच यूट्यूब ने रूस सरकार के समर्थन से चलने वाले मीडिया आउटलेट आरटी और स्पूतनिक से जुड़े मीडिया चैनल्स को ब्लॉक कर दिया है। 

दोनों मीडिया चैनलों पर यूट्यूब के द्वारा ये तत्काल कार्रवाई मंगलवार को पूरे यूरोप में की गई है। मालूम हो कि आरटी एक वैश्विक टेलिविजन नेटवर्क है, जिसे रूस की सरकार फंड करती है और इसे कंट्रोल करती है। इन मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से रूस अपना प्रोपेगेंडा चलाता है। रूस के स्टेट मीडिया चैनल्स पर यूट्यूबर के द्वारा कार्रवाई यूक्रेन पर हमले के खिलाफ की गई है। 

 इससे पहले यूट्यूब ने इस चैनल्स की विज्ञापन के जरिए होने वाली कमाई पर भी रोक लगा दी थी। इस बात की जानकारी खुद रूस की सरकारी मीडिया आरटी ने दी थी। इसके अलावा फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने भी RT और Sputnik को ब्लॉक करने का ऐलान किया था। साथ ही ट्विटर ने भी अपने स्तर से कार्रवाई की थी।

इससे पहले एनोनिमस (Anonymous) हैकर ग्रुप ने रूस की सरकारी मीडिया और बैंकों की वेबसाइट्स को हैक किया था। इस हैकर ग्रुप ने यूक्रेन का साथ देते हुए रूस की कई महत्वपूर्ण सरकारी वेबसाइटों को 48 घंटों से अधिक समय के लिए डाउन कर दिया था। नौबत यहां तक आ गई थी कि इनमें से अधिकांश वेबसाइट्स ऑफ लाइन हो गई थीं। इसके अलावा एनोनिमस द्वारा रूसी राज्य टीवी चैनलों को भी हैक कर लिया था।

Web Title: YouTube to block channels linked to Russia's RT and Sputnik across Europe

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे