Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi 7, फोन में है 4,000 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 18, 2019 05:37 PM2019-03-18T17:37:19+5:302019-03-18T17:37:19+5:30

रेडमी 7 स्मार्टफोन की खासियत की अगर बात करें तो यह 19:9 डिस्प्ले और एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) पर आधारित मीयूआई 10 (MIUI 10) के साथ आएगा। Redmi 7 में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में पावर देने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Xiaomi Redmi 7 Launched with Snapdragon 632 SoC and 4000mAh Battery | Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi 7, फोन में है 4,000 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर

Xiaomi Redmi 7 Launched

Highlightsरेडमी 7 के साथ Xiaomi ने चीन में उतारा Redmi Note 7 Pro8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है Redmi 7 मेंरेडमी 7 की शुरुआती कीमत 699 चीनी युआन (लगभग 7,100 रुपये) है

चीनी कंपनी शाओमी हमेशा से ही अपने यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए डिवाइस लॉन्च करती है। शाओमी ने अपने चीनी बाजार में आज दो नए बजट स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने एक इवेंट के दौरान इन फोन्स से पर्दा उठाया है। इनमें Redmi 7 और Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन्स हैं।

बता दें कि Xiaomi Redmi Note 7 Pro को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया गया था। वहीं, रेडमी 7 कंपनी का लेटेस्ट डिवाइस है। 

रेडमी 7 स्मार्टफोन की खासियत की अगर बात करें तो यह 19:9 डिस्प्ले और एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) पर आधारित मीयूआई 10 (MIUI 10) के साथ आएगा। Redmi 7 में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में पावर देने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Redmi 7
Redmi 7

Redmi 7 की कीमत

चीनी बाजार में रेडमी 7 की शुरुआती कीमत 699 चीनी युआन (लगभग 7,100 रुपये) है। इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को इस कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं, फोन के 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 चीनी युआन (लगभग 8,200 रुपये) रखी गई है। 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (लगभग 10,200 रुपये) है।

Redmi 7 के तीनों वेरिएंट ड्रीम ब्लू, चार्म नाइट रेड और ब्राइट ब्लैक कलर में बेचा जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि चीनी मार्केट में Redmi 7 की बिक्री 26 मार्च को होगी। रेडमी 7 को भारत कब लाया जाएगा इस बात की फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है।

Redmi 7
Redmi 7

Redmi 7 स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.26 इंच एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। Redmi 7 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है। यह हैंडसेट तीन रैम विकल्प में आता है- 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ। ड्यूल-सिम (नैनो) वाला रेडमी 7 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। 

अब बात कैमरा सेटअप की। Redmi 7 में फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यह हैंडसेट एआई स्मार्ट ब्यूटी, सेल्फी टाइमर और फेस अनलॉक जैसे फीचर से लैस है।

Redmi 7
Redmi 7

फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए Redmi 7 में तीन स्टोरेज विकल्प मिलेंगे- 16 जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी, इंफ्रेड (IR) ब्लॉस्टर और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। Redmi 7 में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Web Title: Xiaomi Redmi 7 Launched with Snapdragon 632 SoC and 4000mAh Battery

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे