Xiaomi Redmi 6A बजट स्मार्टफोन लॉन्च, फेस अनलॉक और 18:9 डिस्प्ले है खासियत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 12, 2018 05:10 PM2018-06-12T17:10:41+5:302018-06-12T17:10:41+5:30

Xiaomi Redmi 6A का डिजाइन बिल्कुल कंपनी के दूसरे स्मार्टफोन रेडमी 6 से मिलता-जुलता है लेकिन इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप नहीं दिया गया है।

Xiaomi Redmi 6A Budget Smartphone Launched With 18:9 Display, Face Unlock: Price, Specifications, Features | Xiaomi Redmi 6A बजट स्मार्टफोन लॉन्च, फेस अनलॉक और 18:9 डिस्प्ले है खासियत

Xiaomi Redmi 6A बजट स्मार्टफोन लॉन्च, फेस अनलॉक और 18:9 डिस्प्ले है खासियत

HighlightsXiaomi Redmi 6A स्मार्टफोन चीनी बाजार में लॉन्चरेडमी 5ए के अपग्रेड Redmi 6A में 18:9 डिस्प्लेरेडमी 6ए की बिक्री चीन में 15 जून से शुरू होगी

नई दिल्ली, 12 जून: Xiaomi ने अपने घरेलू मार्केट में दो बजट स्मार्टफोन Redmi 6 और Redmi 6A को पेइचिंग में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया है। रेडमी 6ए स्मार्टफोन कंपनी द्वारा पिछले साल लॉन्च किए गए Redmi 5A की अपग्रेड वर्जन है। शाओमी रेडमी 6ए को ज्यादा किफायती कीमत में बाजार में उतारा गया है। Xiaomi Redmi 6 में 18:9 डिस्प्ले और लेटेस्ट हीलियो ए22 चिपसेट दिया गया है।

रेडमी 6ए का डिजाइन बिल्कुल कंपनी के दूसरे स्मार्टफोन रेडमी 6 से मिलता-जुलता है लेकिन इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप नहीं दिया गया है। इसी के साथ ही फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी नहीं है। हालांकि, Xiaomi Redmi 6A में यूजर को समान एआई फीचर से लैस फेस अनलॉक फीचर मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Xiaomi Redmi 6 स्मार्टफोन AI फीचर और ड्यूल कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi Redmi 6A की कीमत और उपलब्धता

चीनी बाजार में Redmi 6A की कीमत 599 चीनी युआन (करीब 6,300 रुपये) रखी गई है। यह कीमत फोन के 2 जीबी रैम और इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है। रेडमी 6ए की बिक्री चीन में ऑफलाइन और ऑनलाइन सेल 15 जून सुबह 10 बजे से शुरू होगी।

Xiaomi Redmi 6A के स्पेसिफिकेशंस 

भारत में रेडमी 5ए की मार्केटिंग 'इंडिया का स्मार्टफोन' के तौर पर की गई थी और अब इसका अपग्रेड वेरिएंट रेडमी 6ए लॉन्च हो चुका है। इस फोन में 5.45 इंच डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 डिस्प्ले है। फोन में आगे की तरफ मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है। शाओमी ने रेडमी 6ए को सिर्फ 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरियंट में पेश किया है।

फोन के कैमरा पर नजर डालें तो Xiaomi Redmi 6A में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है, जो एफ 2.2 अपर्चर, पीडीएएफ के साथ आया है। फ्रंट में है 5 मेगापिक्सल का सेंसर, जिसे पोर्ट्रेट मोड सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम में लाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Flipkart पर शुरू हुआ Samsung Carnival, सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 12,000 रुपये तक छूट

रेडमी 6ए को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। शाओमी का दावा है कि मीयूआई को रेडमी 6ए के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से Redmi 6A में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी है।

Web Title: Xiaomi Redmi 6A Budget Smartphone Launched With 18:9 Display, Face Unlock: Price, Specifications, Features

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे