Xiaomi Poco F1 के लिए नहीं करना होगा अब सेल का इंतजार, आसानी से ऐसे कर सकते हैं बुक

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 14, 2018 11:38 AM2018-09-14T11:38:14+5:302018-09-14T13:48:30+5:30

Xiaomi Poco F1 को अभी तक तीन बार फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जा चुका है। यह फोन कम कीमत पर लेटेस्ट फीचर्स के कारण यूजर्स की पहली पसंद बन चुका है।

Xiaomi Poco F1 6GB with 128GB Storage variant is now Open Sale for India | Xiaomi Poco F1 के लिए नहीं करना होगा अब सेल का इंतजार, आसानी से ऐसे कर सकते हैं बुक

Xiaomi Poco F1 के लिए नहीं करना होगा अब सेल का इंतजार, आसानी से ऐसे कर सकते हैं बुक

HighlightsXiaomi Poco F1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता हैस्नैपड्रैगन 845 चिपसेट से लैस है Xiaomi Poco F1शाओमी पोको एफ1 की भारत में कीमत 20,999 रुपये से शुरू

नई दिल्ली, 14 सितंबर: अगर आप अभी तक शाओमी के सब ब्रैंड Poco की सेल में कंपनी के पहले स्मार्टफोन Poco F1 को खरीदने से चूक गए हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए पोको एफ1 को अब ओपन सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। यानी कि अब आप इस स्मार्टफोन को कभी भी आसानी से खरीद सकते हैं। कंपनी ने पोको एफ1 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ओपन सेल में पेश किया है। ऐसे में आपको इस फोन को खरीदने के लिए सेल का इंतजार नहीं करना होगा।

बता दें कि Poco F1 को अभी तक तीन बार फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जा चुका है। यह फोन कम कीमत पर लेटेस्ट फीचर्स के कारण यूजर्स की पहली पसंद बन चुका है। जिसे देखते हुए शाओमी पोको ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें Xiaomi India के प्रमुख मनु कुमार जैन और पोको इंडिया के जनरल मैनेजर सी मनमोहन ने मिलकर यह जानकारी दी है।


Poco F1 की कीमत

Xiaomi Poco F1 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज 28,999 रुपये है। वहीं इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। जबकि 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज 28,999 रुपये है। ओपन सेल में इसके बाकी दो वेरिएंट को भी जल्द उपलब्ध कराया जाएगा इस बात की जानकारी कंपनी ने दी है।

Poco F1 के स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी पोको एफ1 में 6.18 इंच का डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। फोन में 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं। ड्यूल-सिम Xiaomi Poco F1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.6 पर चलेगा।

कैमरा की बात करें तो Xiaomi Poco F1 के पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरे हैं। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है। इसी सेंसर का इस्तेमाल शाओमी के Mi 8 और Mi Mix 2s जैसे फ्लैगशिप फोन में हुआ है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का सैमसंग का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है जो एचडीआर और एआई ब्यूटी फीचर से लैस है। फोन में इंफ्रारेड लाइट है जो फेस अनलॉक फीचर में काम आता है।

Poco F1 की इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। हाइब्रिड सिम स्लॉट की मदद से यूजर स्टोरेज 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी+, वीओेएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। गौर करने वाली बात है कि फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3 को सपोर्ट करती है।

English summary :
Xiaomi has made Poco F1 available for the open sale now, seeing the demand in it's users. That is, you can now easily buy Xiaomi Poco F1 smartphone easily. The company has introduced Poco F1 6 GB RAM and 128 GB storage variants in the open sale. Xiaomi Poco F1 has been made available in the flash cell three times so far. Xiaomi Pocophone F1 has become the first choice of users due to the latest features at low cost.


Web Title: Xiaomi Poco F1 6GB with 128GB Storage variant is now Open Sale for India

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे