Xiaomi का यह फोन 24 जुलाई होगा लॉन्च, कंपनी ने "Next Gen is Coming" टैग के साथ शेयर की तस्वीर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 17, 2018 04:14 PM2018-07-17T16:14:01+5:302018-07-17T16:14:01+5:30

नई दिल्ली, 17 जुलाई: चीनी कंपनी शाओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Xiaomi Mi A2 के ग्लोबल वेरिएंट का काफी स...

Xiaomi Mi A2 Android One Device Teased by Company Ahead of July 24 Event | Xiaomi का यह फोन 24 जुलाई होगा लॉन्च, कंपनी ने "Next Gen is Coming" टैग के साथ शेयर की तस्वीर

Xiaomi का यह फोन 24 जुलाई होगा लॉन्च, कंपनी ने "Next Gen is Coming" टैग के साथ शेयर की तस्वीर

Highlightsशाओमी मी 6एक्स का ग्लोबल वेरिएंट होगा शाओमी मी ए2शाओमी मी ए2 स्मार्टफोन कंपनी का अगला एंड्रॉयड वन हैंडसेट होगाXiaomi Mi A2 में होगा 5.99 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले

नई दिल्ली, 17 जुलाई: चीनी कंपनी शाओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Xiaomi Mi A2 के ग्लोबल वेरिएंट का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। अभी हाल ही में कंपनी ने Mi 6X को चीनी बाजार में उतारा है। जिसके बाद से यह फोन लगातार खबरों में बना हुआ है। शाओमी मी ए2 स्मार्टफोन कंपनी का अगला एंड्रॉयड वन हैंडसेट होगा। खबरों की मानें तो यह Mi 6X का ग्लोबल वेरिएंट होगा। 

कंपनी ने भी इस फोन को लेकर पुष्टि कर दी है। कंपनी की जानकारी के मुताबिक शाओमी मी ए2 को स्पेन में 24 जुलाई को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। आने वाले शाओमी स्मार्टफोन के स्टॉक एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- OnePlus 6 के Red Edition की आज से भारत में बिक्री शुरू, मिल रहा 2000 रुपये कैशबैक

Xiaomi ने अपने आधिकारिक ट्विटर से ट्वीट कर शाओमी मी ए2 के लॉन्च से जुड़ी जानकारी दी है। कंपनी ने एंड्रॉयड वन डिवाइस की पुष्टि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्टर शेयर करके की है। इस पोस्टर पर टैगलाइन है, "Next Gen is Coming"। हालांकि कंपनी ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि यह ग्लोबल इवेंट स्पेन में आयोजित होगा या नहीं।


याद हो कि पिछले साल Xiaomi Mi A1 को दिल्ली में आयोजित एक ग्लोबल इवेंट में लॉन्च किया गया था। ट्रेडिशन को देखते हुए, शाओमी स्पेन में 24 जुलाई को एक ग्लोबल इवेंट में नए शाओमी स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। ट्विटर पर टीजर इमेज में मी ए2 स्मार्टफोन देखा जा सकता है और इसमें दिख रहे फोन में आगे की तरफ ऊपर व नीचे की ओर पतले बेजल हैं।

Xiaomi Mi A2 कीमत और स्पेसिफिकेशन

पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi Mi A2 में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद होंगे 4 जीबी रैम। एक मॉडल में 128 जीबी स्टोरेज होने की बात सामने आई है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा।


 
स्मार्टफोन में 3010 एमएएच की बैटरी मौजूद होगी। यह क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- ड्यूल रियर कैमरा के साथ Infinix Hot 6 Pro भारत में लॉन्च, कम कीमत में खास फीचर्स है लैस

हाल ही में इस हैंडसेट को स्विटज़रलैंड की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग के मुताबिक, शाओमी मी ए2 का 32 जाबी वेरिएंट करीब 20,000 रुपये का है। 64 जीबी मॉडल की कीमत करीब 22,500 रुपये है और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम करीब 25,000 रुपये होगा।

Web Title: Xiaomi Mi A2 Android One Device Teased by Company Ahead of July 24 Event

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे