X Down: भारत में कई उपयोगकर्ताओं के लिए एलन मस्क का X प्लेटफॉर्म हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

By रुस्तम राणा | Updated: May 24, 2025 20:16 IST2025-05-24T20:16:15+5:302025-05-24T20:16:20+5:30

आक्रोश के कारण के बारे में एक्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इससे पहले गुरुवार को भी एक्स हजारों उपयोगकर्ताओं के लिए बंद था।

X Down: Elon Musk's X platform is down for many users in India, users are upset | X Down: भारत में कई उपयोगकर्ताओं के लिए एलन मस्क का X प्लेटफॉर्म हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

X Down: भारत में कई उपयोगकर्ताओं के लिए एलन मस्क का X प्लेटफॉर्म हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

X Down: एलन मस्क के स्वामित्व वाली एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) शनिवार को 17:30 IST से भारत में कई उपयोगकर्ताओं के लिए डाउन हो गया। कई उपयोगकर्ता रिपोर्ट कर रहे हैं कि वे माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म तक पहुँचने में असमर्थ हैं। 

उपयोगकर्ता पोस्ट भी प्रकाशित नहीं कर पा रहे हैं। यह भी बताया गया कि ऐप, साथ ही वेबसाइट, हजारों भारतीय उपयोगकर्ताओं और दुनिया के अन्य हिस्सों में भी काम नहीं कर रही है।

जब एक्स ने रिफ्रेश करने की कोशिश की तो वेब पेज पर लिखा था "कुछ गड़बड़ हो गई है। पुनः लोड करने का प्रयास करें"। आक्रोश के कारण के बारे में एक्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इससे पहले गुरुवार को भी एक्स हजारों उपयोगकर्ताओं के लिए बंद था।

Web Title: X Down: Elon Musk's X platform is down for many users in India, users are upset

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे