दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने लोगों को दी व्हाट्सएप छोड़ सिग्नल पर आने की सलाह, लगातार बढ़ रहे हैं यूजर्स

By अमित कुमार | Published: January 9, 2021 01:41 PM2021-01-09T13:41:17+5:302021-01-09T13:44:39+5:30

आठ फरवरी से व्हाट्सएप एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। जिस पर कई लोगों ने एतराज जताया है। इस बदलाव के तहत व्हाट्सएप पहले के मुकाबले अपनी पैरेंट कंपनी फेसबुक के साथ अधिक डाटा शेयर करेगा।

World richest man Elon Musk urges people to use Signal messaging app instead of WhatsApp | दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने लोगों को दी व्हाट्सएप छोड़ सिग्नल पर आने की सलाह, लगातार बढ़ रहे हैं यूजर्स

व्हाट्सएप छोड़ सिग्नल पर आ रहे यूजर्स। (फाइल फोटो)

Highlights8 फरवरी से व्हाट्सएप अपने यूजर्स की सहमति से उनके डाटा को शेयर करने वाला है। व्हाट्सएप की नई पॉलिसी पर एक्सपर्ट का कहना है कि यह सीधे तौर पर लोगों की निजता पर हमला है।व्हाट्सएप के इस कदम के बाद एलन मस्क ने भी लोगों से इस एप को छोड़ सिग्नल पर आने को कहा है।

इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति हैं। कुछ दिन पहले ही अमेजन के जेफ बेजॉस को पीछे छोड़ एलन मस्क पैसों के मामले में सबसे अमीर शख्स बने हैं। कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला मोटर्स के शेयरों में आई तेजी के बाद एलेन मस्क ने यह खास मुकाम हासिल किया। एलन मस्क ने हाल ही में अपने फॉलोअर्स को व्हाट्सएप छोड़कर सिग्नल से जुड़ने को कहा है। सिग्नल एप व्हाट्सएप की तरह ही एक चैटिंग एप है। 

मस्क ने गुरुवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कैपिटल हिल पर फैली अराजकता को रोकने में नाकामयाब रहने पर फेसबुक की आलोचना की। इसके साथ ही फेसबुक के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप के मुखर आलोचक रहे एलन मस्क ने कहा, सिग्नल का उपयोग करें। एलन मस्क के अस आग्रह के बाद सिग्नल डाउनलोड करने वालो की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 

व्हाट्सएप ने दी सफाई कहा- निजी चैट नहीं होंगे प्रभावित

लगातार व्हाट्सएप छोड़कर दूसरे एप पर जाने वाले यूजर्स को कंपनी ने भरोसा दिया है कि उनके निजी चैट इससे प्रभावित नहीं होंगे। आठ फरवरी 2021 से लागू होने जा रही व्हाट्सएप इस्तेमाल की शर्तों पर लगातार लोग सवाल उठा रहे हैं। इस पर एक प्रेस रिलीज जारी कर व्हाट्सएप ने बताया कि नए अपडेट से व्हाट्सएप के जरिए शॉपिंग और बिजनेस करना पहले के मुकाबले काफी आसान हो जाएगा। 

हर सेकेंड के भीतर लगभग 67 लाख रुपये कमाते हैं एलन मस्क

बता दें कि एलन मस्क टेक जगत के सबसे नए अरबपति हैं जिन्होंने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। एलन मस्क अब तक आठ कंपनियों के फाउंडर रह चुके हैं जिनमें स्पेस एक्स, टेस्ला, हायपरलूप और बोरिंग कंपनी जैसी कंपनियां शामिल हैं। रिपोर्ट की मानें तो एलन मस्क हर सेकेंड के भीतर लगभग 67 लाख रुपये कमाते हैं। 

Web Title: World richest man Elon Musk urges people to use Signal messaging app instead of WhatsApp

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे