WhatsApp पर आ रहा फिंगरिप्रंट फीचर, ये होंगे फायदे

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 11, 2019 05:54 PM2019-01-11T17:54:55+5:302019-01-11T17:54:55+5:30

WhatsApp के बीटा एंड्रॉयड 2.19.3 अपडेट में फिंगरिप्रंट ऑथेंटिकेशन फीचर मिल रहा है। इसके अतिरिक्त कंपनी फेस आईडी और टच आईडी फीचर पर भी काम कर रही है।

WhatsApp will soon launch fingerprint authentication feature for Android to keep your chats Private | WhatsApp पर आ रहा फिंगरिप्रंट फीचर, ये होंगे फायदे

WhatsApp will soon launch fingerprint authentication feature for Android

Highlightsव्हाट्सऐप के बीटा एंड्रॉयड 2.19.3 अपडेट में फिंगरिप्रंट ऑथेंटिकेशन फीचर मिल रहा हैWhatsApp के नए सेक्शन में मिलेगा फिंगरप्रिंट ऑथेन्टकैशन फीचर एनेबल करने का विकल्पव्हाट्सऐप पर आ रहा है फिंगरप्रिंट ऑथेन्टकैशन फीचर

रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप पर एंड्रॉयड यूजर्स को जल्द ही फिंगरिप्रंट ऑथेंटिकेशन का विकल्प मिलेगा। इसके बाद WhatsApp ज्यादा सिक्योर हो जाएगा। बताया जा रहा है, व्हाट्सऐप के बीटा एंड्रॉयड 2.19.3 अपडेट में फिंगरिप्रंट ऑथेंटिकेशन फीचर मिल रहा है। इसके अतिरिक्त कंपनी फेस आईडी और टच आईडी फीचर पर भी काम कर रही है। ऐप में नया विकल्प मिल रहा है, जिसकी मदद से इस फीचर को एक्टिवेट किया जा सकता है। ये फीचर आईओएस पर भी जल्द ही आ सकता है।

फीचर ऑन करने के बाद यूजर को हर बार WhatsApp ओपन करने के लिए फिंगरिप्रंट का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि ये फीचर अभी भी इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ये किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद से इस्तेमाल होता है।


WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने फिलहाल व्हाट्सऐप बीटा एंड्रॉयड 2.19.3 पर फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फीचर का ऑप्शन दिया है। इस फीचर से WhatsApp की सिक्योरिटी और भी बढ़ जाएगी। साथ ही, यूजर्स की चैट भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी। इसके अलावा, WABetaInfo ने बताया कि इसके अलावा व्हाट्सऐप फेसआईडी और टच आईडी फीचर पर भी काम कर रहा है।

एंड्रॉयड बीटा पर हो रही है टेस्टिंग

व्हाट्सऐप में एक नया ऑप्शन मिल रहा है जिसकी मदद से इस फीचर को एक्टिवेट किया जा सकता है। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड बीटा में की जा रही है। जल्द ही इसे iOS पर भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस फीचर से WhatsApp की सिक्योरिटी और मजबूत होगी।

WhatsApp fingerprint authentication feature

गौरतलब है, व्हाट्सऐप पर नया ऑडियो फीचर भी आने वाला है, जिसकी मदद से वॉयस मैसेज को ऑटोमैटिक प्ले किया जा सकेगा। जल्द ही ये दोनों फीचर मिल जाएंगे।

Web Title: WhatsApp will soon launch fingerprint authentication feature for Android to keep your chats Private

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे