WhatsApp अब इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा, 1 फरवरी से यूजर्स को होगी दिक्कतें
By ज्ञानेश चौहान | Updated: January 19, 2020 20:31 IST2020-01-19T20:31:26+5:302020-01-19T20:31:26+5:30
व्हाट्सऐप ने कट-ऑफ तारीख की घोषणा करते हुए ब्लॉग पोस्ट में कहा है, 'हम इन ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सक्रियता के साथ डेवलपमेंट नहीं कर रहे हैं। ऐसे स्मार्टफोन्स में कुछ फीचर्स किसी भी वक्त काम करना बंद कर सकते हैं।'

WhatsApp अब इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा, 1 फरवरी से यूजर्स को होगी दिक्कतें
कई व्हाट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स को एक फरवरी से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक फरवरी के बाद से कई एंड्रॉइड और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सऐप (WhatsApp) काम करना बंद कर देगा। कंपनी पुराने ओएस वर्जन से सपोर्ट बंद करने जा रहा है।
फेसबुक के मुताबिक iOS से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले किसी भी iPhone और एंड्रॉइड वर्जन 2.3.7 इंस्टॉल वाले किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस पर व्हाट्सऐप (WhatsApp) सपोर्ट नहीं मिलेगा।
WhatsApp का कहना है कि इन पुराने फोन्स को इस्तेमाल करने वाले लोग न तो नया अकाउंट बना पाएंगे और ना ही मौजूद अकाउंट को रीवेरिफाई कर पाएंगे।
WhatsApp ने कट-ऑफ तारीख की घोषणा करते हुए ब्लॉग पोस्ट में कहा है, 'हम इन ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सक्रियता के साथ डेवलपमेंट नहीं कर रहे हैं। ऐसे स्मार्टफोन्स में कुछ फीचर्स किसी भी वक्त काम करना बंद कर सकते हैं।'