अब व्हाट्सएप पर भी मिलेगा मैसेंजर रूम का शॉर्टकट स्विच, जानिए आपको क्या होगा फायदा

By रजनीश | Published: May 12, 2020 05:51 PM2020-05-12T17:51:21+5:302020-05-12T17:51:21+5:30

फेसबुक के मैसेंजर रूम की बात करें तो वीडियो कॉलिंग में कोई भी सिर्फ एक इनवाइट लिंक के जरिए शामिल हो सकता है। भले ही वह फेसबुक ना इस्तेमाल करता हो। 

WhatsApp Web to Get Facebook Messenger Rooms Shortcut Says Report | अब व्हाट्सएप पर भी मिलेगा मैसेंजर रूम का शॉर्टकट स्विच, जानिए आपको क्या होगा फायदा

फोटो क्रेडिट: wabetainfo

Highlightsव्हाट्सएप ने वेब एप का 2.2019.6 वर्जन जारी किया है जिसके मुताबिक मैसेंजर रूम का शॉर्टकट दिया गया है।अपडेट के बाद व्हाट्सएप यूजर्स व्हाट्सएप से डायरेक्ट मैसेंजर रूम में पहुंच सकेंगे। फेसबुक मैसेंजर रूम में एक साथ 50 लोग वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।

जब से लॉकडाउन किया गया उसके कुछ दिन बाद ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप की डाउनलोडिंग काफी बढ़ गई। लोग ऑफिस की मीटिंग और स्कूल, कोचिंग की पढ़ाई के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का इस्तेमाल करते हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की डिमाड को देखते हुए फेसबुक ने हाल ही में अपने मैसेंजर एप में रूम फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से 50 लोग एक साथ वीडियो मीटिंग कर सकते हैं। अब खबर है कि फेसबुक मैसेंजर एप को व्हाट्सएप में भी जोड़ने वाला है।

व्हाट्सएप ने वेब एप का 2.2019.6 वर्जन जारी किया है जिसके मुताबिक मैसेंजर रूम का शॉर्टकट दिया गया है। फिलहाल यह अभी बीटा टेस्टिंग स्टेज में है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक मैसेंजर रूम का बटन फिलहाल वेब वर्जन के सेटिंग वाले सेक्शन में दिख रहा है लेकिन फाइनल वर्जन में यह फोटो, वीडियो अटैचमेंट वाले सेक्शन में दिखेगा।

इस अपडेट के बाद व्हाट्सएप यूजर्स व्हाट्सएप से डायरेक्ट मैसेंजर रूम में पहुंच सकेंगे। फेसबुक मैसेंजर रूम में एक साथ 50 लोग वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि मेन मीनू बार में ही क्रिएट वीडियो चैट रूम का विकल्प मिलेगा।

फेसबुक के मैसेंजर रूम की बात करें तो वीडियो कॉलिंग में कोई भी सिर्फ एक इनवाइट लिंक के जरिए शामिल हो सकता है। भले ही वह फेसबुक ना इस्तेमाल करता हो। 

इसके अलावा रुम क्रिएटर के पास यह ऑप्शन भी होगा कि वह रूम को किसे दिखाना और ज्वाइन कराना चाहता है। वह जिसको चाहे रूम से किसी भी समय रिमूव भी कर सकता है। रुम बनाना भी बहुत आसाना है। जैसे आप मैसेंजर ग्रुप बनाते हैं ठीक उसी तरह रूम भी क्रिएट कर सकते हैं।

Web Title: WhatsApp Web to Get Facebook Messenger Rooms Shortcut Says Report

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे