नए साल 2020 से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप, कहीं आपके पास भी तो नहीं ये फोन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 31, 2019 03:11 PM2019-12-31T15:11:50+5:302019-12-31T15:11:50+5:30

इससे पहले व्हाट्सएप की तरफ से नोकिया सैंबियन एस60 में 30 जून 2017, ब्लैकबेरी ओएस और ब्लैकबेरी 10 में 31 दिसंबर 2017, नोकिया एस40 में 31 दिसंबर 2018 के बाद सपोर्ट बंद किया जा चुका है। 

WhatsApp user alert Chat app will not work on these devices in 2019 | नए साल 2020 से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप, कहीं आपके पास भी तो नहीं ये फोन

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsआधिकारिक जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर 2019 के बाद किसी भी विंडोज फोन में व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा।कंपनी ने एक बयान में कहा है कि एंड्रॉयड के किटकैट यानी 4.0.3 वर्जन या इससे ऊपर के वर्जन वाले स्मार्टफोन में व्हाट्सएप का सपोर्ट मिलता रहेगा।

नए साल की शुरुआत के साथ ही व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना थोड़ा कठिन होगा। सभी के लिए तो नहीं लेकिन कुछ लोगों को व्हाट्सएप के इस कदम से परेशानी हो सकती है। दरअसल व्हाट्सएप ने नए साल से कुछ स्मार्टफोन में WhatsApp का  सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है। कंपनी के बयान के मुताबिक 31 दिसंबर के बाद विंडोज ओएस पर चलने वाले स्मार्टफोन्स में व्हाट्सएप नहीं चलेगा। 

इसके अलावा 1 फरवरी 2020 से व्हाट्सएप ऐसे एंड्रॉयड डिवाइस को भी सपोर्ट नहीं करेगा जो 2.3.7 वर्जन वाले स्मार्टफोन हैं। बात करें आईफोन की तो जो आईफोन आईओएस (iOS) 7 पर रन कर रहे हैं उनमें भी व्हाट्सएप काम नहीं करेगा।

कंपनी का कहना है कि उसके इस फैसले का असर ज्यादा यूजर्स पर नहीं पड़ेगा। इसके पीछे का कारण उन्होंने बताया कि अधिकतर यूजर्स नए फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि एंड्रॉयड के किटकैट यानी 4.0.3 वर्जन या इससे ऊपर के वर्जन वाले स्मार्टफोन में व्हाट्सएप का सपोर्ट मिलता रहेगा। लेकिन इससे नीचे वर्जन वाले स्मार्टफोन यूजर व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

अब यदि आपके पास भी विंडोज फोन है तो आपको या तो अपना फोन बदलना होगा या फिर व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही यदि आप अभी भी शुरुआत में आए हुए एंड्राएड डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं तो उस स्थिति में भी आपको या तो अपना फोन अपग्रेड करना होगा या फिर व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। 

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर 2019 के बाद किसी भी विंडोज फोन में व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा। बता दें कि इससे पहले व्हाट्सएप की तरफ से नोकिया सैंबियन एस60 में 30 जून 2017, ब्लैकबेरी ओएस और ब्लैकबेरी 10 में 31 दिसंबर 2017, नोकिया एस40 में 31 दिसंबर 2018 के बाद सपोर्ट बंद किया जा चुका है। 

Web Title: WhatsApp user alert Chat app will not work on these devices in 2019

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे