Whatsapp Payment System Update: अब आपको व्हाट्सऐप को बताना होगा अपना 'कानूनी नाम', नहीं किए तो हो सकता है कि आपका व्हाट्सऐप पेमेंट हो जाए बंद

By आजाद खान | Published: May 15, 2022 04:35 PM2022-05-15T16:35:13+5:302022-05-15T16:38:11+5:30

Whatsapp Payment System Update: इस पर बोलते हुए व्हाट्सऐप कहता है, "जब आप व्हाट्सऐप पर पेमेंट का उपयोग करते हैं, तो अन्य यूपीआई यूजर्स आपका कानूनी नाम देख पाएंगे। आपके बैंक अकाउंट पर यह वही नाम है।"

WhatsApp update your legal name otherwise your WhatsApp upi payment may be closed bank account | Whatsapp Payment System Update: अब आपको व्हाट्सऐप को बताना होगा अपना 'कानूनी नाम', नहीं किए तो हो सकता है कि आपका व्हाट्सऐप पेमेंट हो जाए बंद

Whatsapp Payment System Update: अब आपको व्हाट्सऐप को बताना होगा अपना 'कानूनी नाम', नहीं किए तो हो सकता है कि आपका व्हाट्सऐप पेमेंट हो जाए बंद

Highlightsव्हाट्सऐप पेमेंट में यूजर के लिए नया अपडेट आया है। इस अपडेट में आपको अपना "लीगल" नाम बताना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो ऐसे में हो सकता है कि आप आगे चलकर इसको इस्तेमाल न कर पाए।

Whatsapp Payment System Update: अगर आप व्हाट्सऐप के जरिए पेमेंट करते या पैसे मंगवाते है तो यह अपडेट आपके लिए है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स को यह कहा है कि वे अपने "लीगल" नामों को व्हाट्सऐप के साथ साझा करें। व्हाट्सऐप के तरफ से यह अपडेट उन लोगों के लिए है जो व्हाट्सऐप के जरिए पैसे भेजने और मंगवाने के लिए अपने ऐप पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) आधारित पेमेंट सर्विस को इनेबल किया है। व्हाट्सऐप का कहना है कि यह "लीगल" नाम वह नाम है जिसे व्हाट्सऐप अन्य यूजर्स के साथ शेयर करेगा जो उस शख्स को पैसे भेजने या मंगवाने के लिए इस्तेमाल करेगा। इसके लिए व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को एक नोटिफिकेश्न भी भेज रहा है जिसमें इस अपडेट की जानकारी दी जा रही है। 

क्या है यह "लीगल" नाम

व्हाट्सऐप का कहना है कि जो कोई भी उसका यूजर यूपीआई के जरिेए व्हाट्सऐप द्वारा पेमेंट या भुगतान करता है, उसे अपना "लीगल" नाम बताना होगा। इस पर बोलते हुए व्हाट्सऐप ने कहा, "जब आप व्हाट्सऐप पर पेमेंट का उपयोग करते हैं, तो अन्य यूपीआई यूजर्स आपका कानूनी नाम देख पाएंगे। आपके बैंक अकाउंट पर यह वही नाम है।" कंपनी के मुताबिक, वह नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के दिशानिर्देशों को पालन करते हुए यूजर्स से उनका "लीगल" नाम बताने को कह रहा है। हालांकि इसके पीछे यूपीआई पेमेंट सिस्टम के जरिए हो रही धोखाधड़ी को कम करना है। 

दोनों नाम एक ही होना चाहिए

व्हाट्सऐप के अनुसार "लीगल" नाम वह नाम है जिस नाम से बैंक में आपका खाता है। व्हाट्सऐप आपके नंबर के जरिए बैंक में हो रहे "लीगल" नाम को पता लगाता है ताकि वह आपको बेहतर सेवा दे सके और इससे धोखाधड़ी रोकी जा सकी। इस पर बोलते हुए व्हाट्सऐप कहता है, "जब आप व्हाट्सऐप पर पेमेंट का उपयोग करते हैं, तो अन्य यूपीआई यूजर आपका कानूनी नाम देख पाएंगे। आपके बैंक अकाउंट पर यह वही नाम है।" तो ऐसे में अगर आप करते हैं व्हाट्सऐप पेमेंट का इस्तेमाल तो आपको बताने होंगे आपके "लीगल" नाम। 
 

Web Title: WhatsApp update your legal name otherwise your WhatsApp upi payment may be closed bank account

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे