WhatsApp Update: व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप पर आया नया अपडेट, अब चैट करते हुए वीडियो देखना होगा आसान
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 20, 2019 15:09 IST2019-06-20T15:09:19+5:302019-06-20T15:09:19+5:30
पहले इस फीचर के तहत आप WhatsApp से दूसरे ऐप में स्विच करेंगे तो वीडियो चलना बंद हो जाता था। वो भी तब जब व्हाट्सऐप को बंद भी नहीं किया गया हो। लेकिन अब कंपनी इसके लिए PIP मोड 2.0 लेकर आ रही है जिसमें इस प्रॉब्लम से निजात मिल जाएगा।

WhatsApp roll out PIP Mode 2.0 Update for Android
पॉपुलर मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने प्लेटफॉर्म पर लगातार कुछ ना कुछ नए फीचर्स को शामिल करता रहता है। इस साल की शुरूआत में खबर मिली थी कि कंपनी ने अपने ऐप में पिक्चर-इन-पिक्चर (PIP) मोड को बेहतर बनाने की कोशिश में लगा हुआ है। अब कंपनी उन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए PIP मोड लेकर आ रहा है जो बीटा प्रोग्राम का इस्तेमाल करते हैं।
पहले इस फीचर के तहत आप WhatsApp से दूसरे ऐप में स्विच करेंगे तो वीडियो चलना बंद हो जाता था। वो भी तब जब व्हाट्सऐप को बंद भी नहीं किया गया हो। लेकिन अब कंपनी इसके लिए PIP मोड 2.0 लेकर आ रही है जिसमें इस प्रॉब्लम से निजात मिल जाएगा।
यह फीचर यूजर्स को व्हाट्सऐप चैट्स के बीच स्विच करते हुए भी प्लैटफॉर्म पर रिसीव वीडियो साइ़ड में देखने का ऑप्शन देता है। यह वीडियो यूट्यूब, इंस्टाग्राम या फेसबुक जैसे प्लैटफॉर्म से हो सकता है। अब यूजर व्हाट्सऐप पर रहते हुए ही वीडियो प्ले कर सकते हैं। ऐसा ही फीचर WhatsApp Android App पर दिया गया है। हालांकि यह फीचर अभी तक पूरी तरह से फंक्शनल नहीं है।
WABetaInfo ने सबसे पहले इस बात की जानकारी दी थी। मार्च महीने में इस ब्लॉग की ओर से रिपोर्ट किया गया था कि फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाली कंपनी PIP मोड के लिमिटेशन को सुधारने के लिए काम कर रही है। अब कंपनी ने एंड्रॉयड ऐप (Android App) बीटा वर्जन इस्तेमाल कर रहे सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। फिलहाल ये बीटा ऐप में ही है और जल्द ही इसे दुनियाभर के लिए मेन ऐप में उपलब्ध करा दिया जाना चाहिए।
इसके अलावा आपको बता दें कि WhatsApp एक नए फीचर पर भी काम रहा है। ये फीचर यूजर्स को गलती से किसी दूसरे कॉन्टैक्ट में इमेज शेयरिंग से बचाएगा। फिलहाल जैसे ही आप इमेज सेलेक्ट करते हैं और किसी कॉन्टैक्ट को भेजने वाले होते हैं, तो वहां टॉप लेफ्ट में आपको उस कॉन्टैक्ट का इमेज दिखाई देता है। लेकिन नए फीचर के आ जाने से आपको स्क्रीन में कैप्शन के नीचे सामने वाले कॉन्टैक्ट का नाम भी दिखाई देगा।