WhatsApp Tricks: स्मार्टफोन पर चलेंगे एक साथ दो WhatsApp, ये ट्रिक आएगी काम

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 23, 2019 07:18 IST2019-03-23T07:18:46+5:302019-03-23T07:18:46+5:30

चैटिंग के लिए सबसे ज्यादा व्हाट्सऐप ही इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी अपने ऐप को बेहतर बनाने के लिए यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर को शामिल कर रही है। हम आपको एक ऐसा ट्रिक बता रहे हैं, जिससे किसी भी फोन में एक से ज़्यादा Whatsapp चलाया जा सकेगा।

WhatsApp Tricks: How to Run Dual WhatsApp Account in Single Smartphone | WhatsApp Tricks: स्मार्टफोन पर चलेंगे एक साथ दो WhatsApp, ये ट्रिक आएगी काम

How to Run Dual WhatsApp Account

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन चुका है जिसके बिना कोई भी काम थोड़ा मुश्किल हो जाता है। चैटिंग के लिए सबसे ज्यादा व्हाट्सऐप ही इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी अपने ऐप को बेहतर बनाने के लिए यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर को शामिल कर रही है।

हालांकि अभी तक ऐसा कोई फीचर नहीं आया है जिससे एक ही फोन में WhatsApp के दो अकांउट चलाया जा सके। हम आपको एक ऐसा ट्रिक बता रहे हैं, जिससे किसी भी फोन में एक से ज़्यादा Whatsapp चलाया जा सकेगा।

अपने स्मार्टफोन में ऐसे इस्तेमाल करे ड्यूल व्हाट्सऐप फीचर:

1- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं।

2- यहां आपको सेटिंग में App का ऑप्शन दिखेगा। ऐप ऑप्शन में जाकर ड्यूल ऐप में जाएं।

3- अब उस ऐप को सेलेक्ट करें जिसका आप डुप्लीकेट बनाना चाहते हैं। इसमें आपको Whatsapp सेलेक्ट करना होगा।

4- प्रोसेस पूरा होने के बाद स्मार्टफोन की स्क्रीन पर बैक जाएं और व्हाट्सऐप के डुप्लीकेट ऐप के दिख रहे Whatsapp के लोगो पर क्लिक करें।

5- यहां आपका दूसरा व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। अब इसमें अपना नंबर एंटर कर कॉन्फिगर करें।

इस नाम से मौजूद है आपके स्मार्टफोन में यह फीचर:

बता दें कि कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यह फीचर अलग-अलग नाम से मौजूद होता है। जैसे कि सैमसंग स्मार्टफोन में यह फीचर ड्यूल मैसेंजर, Xiaomi के फोन में ड्यूल ऐप्स, Oppo फोन में क्लोन ऐप्स, Vivo के स्मार्टफोन में ऐप क्लोन, Asus फोन में ट्विन ऐप्स, Huawei और Honor स्मार्टफोन में ऐप ट्विन नाम से यह फीचर मौजूद होता है। बाकी एंड्रॉयड डिवाइज में ऐप सेटिंग में Parallel Apps नाम से यह फीचर दिखेगा।

Dual WhatsApp Account
Dual WhatsApp Account

इस बात का ध्यान रखें कि कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन जो एंड्रॉयड वन फीचर यानी स्टॉक एंड्रॉयड के साथ आते हैं उनमें ड्यूल एप का ये फीचर काम नहीं करता है।

Web Title: WhatsApp Tricks: How to Run Dual WhatsApp Account in Single Smartphone

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे