WhatsApp पर आए मैसेज को किसी ने कर दिया है डिलीट, ये ट्रिक आएगी काम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 18, 2018 07:35 AM2018-11-18T07:35:51+5:302018-11-18T07:35:51+5:30

Delete for everyone फीचर की टाइम लीमिट है जिसमें आपको मैसेज भेजने के 1.30 घंटे के भीतर ही इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टाइम के खत्म होने के बाद आपके द्वारा भेजा गया मैसेज रिसीवर के वॉल से डिलीट नहीं होगा। ऐसे में हमारे पास एक ट्रिक है जिसकी मदद से आप डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं।

WhatsApp tricks and tips: How to recover WhatsApp deleted message | WhatsApp पर आए मैसेज को किसी ने कर दिया है डिलीट, ये ट्रिक आएगी काम

WhatsApp tricks and tips

नई दिल्ली, 18 नवंबर: इंस्टेट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने कुछ दिनों पहले एक फीचर जारी किया था जिसके जरिए लोग भेजे हुए मैसेज को भी डिलीट कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल कर Whatsapp यूजर के वॉल यानी कि सेंडर और रिसीवर दोनों की ओर से मैसेज डिलीट हो जाता है। व्हाट्सऐप के इस फीचर का नाम Delete for everyone है। कई बार आए हुए मैसेज पढ़ने से पहले ही डिलीट हो जाते हैं।

सबसे पहले आपको बता दें कि Delete for everyone फीचर की टाइम लीमिट है जिसमें आपको मैसेज भेजने के 1.30 घंटे के भीतर ही इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टाइम के खत्म होने के बाद आपके द्वारा भेजा गया मैसेज रिसीवर के वॉल से डिलीट नहीं होगा। इसके अलावा, डिलीट फॉर एवरीवन का एक और पार्ट है जिसमें डिलीट फॉर मी का ऑप्शन नजर आता है।

 |

इस फीचर ऑप्शन का इस्तेमाल कर सेंडर सिर्फ अपने वॉल से ही मैसेज डिलीट को रिमूव कर सकता है। व्हाट्सऐप पर किसी दोस्त ने आपको मैसेज भेजा और डिलीट कर दिया तो उसे कैसे पढ़ा जाए? ऐसे में हमारे पास एक ट्रिक है जिसकी मदद से आप डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं।

सबसे पहले आपको गूगल प्ले-स्टोर से Notification History नाम का एक ऐप डाउनलोड करना होगा।

 |

जब भी व्हाट्सऐप पर कोई मैसेज मिलेगा तो इस ऐप के जरिए आपको नोटिफिकेशन मिलेगा और वह मैसेज लॉग फॉर्मेट में दिखेगा। इस ऐप को सेटिंग्स में जाकर आपको एक्सेस देना पड़ेगा।

 |

लॉग पर टैप करके आप मैसेज को पढ़ सकते हैं, लेकिन लंबा मैसेज होने पर यह भी हो सकता है कि आपको पूरा मैसेज दिखाई ना दे, लेकिन आपको फिर भी पता चल जाएगा कि मैसेज किस बारे में था। इस ऐप का फायदा यह है कि अगर आपके किसी दोस्त ने मैसेज भेजा और डिलीट कर दिया तो भी इस ऐप के जरिए आप मैसेज को देख सकेंगे।

Web Title: WhatsApp tricks and tips: How to recover WhatsApp deleted message

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे