WhatsApp ने इस्राइल की कंपनी पर ठोंका सायबर जासूसी का मुकदमा, जानें पूरा मामला

By भाषा | Published: October 30, 2019 02:16 PM2019-10-30T14:16:13+5:302019-10-30T14:16:13+5:30

व्हॉट्सऐप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने कहा कि साइबर हमले की जांच में इस्राइल की कंपनी की भूमिका सामने आने के बाद यह मुकदमा दायर किया गया है। हालांकि कंपनी ने इस आरोप का खंडन किया है।

WhatsApp sued Israeli company for cyber espionage, know the whole case | WhatsApp ने इस्राइल की कंपनी पर ठोंका सायबर जासूसी का मुकदमा, जानें पूरा मामला

WhatsApp ने इस्राइल की कंपनी पर ठोंका सायबर जासूसी का मुकदमा, जानें पूरा मामला

व्हॉट्सऐप ने इस्राइल की प्रोद्यौगिकी कंपनी एनएसओ समूह पर आरोप लगाया है कि वह फेसबुक के स्वामित्व वाली मैसेजिंग सेवा के जरिए पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और अन्य की साइबर जासूसी कर रही है। व्हाट्सऐप ने इसके साथ ही कंपनी पर मुकदमा दायर दिया है। वाद कैलिफोर्निया की संघीय अदालत में दायर किया गया है। इसमें कहा गया है कि एनएसओ समूह ने मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करने वालों के करीब 1,400 उपकरणों को संक्रमित कर महत्वपूर्ण जानकारी चुराने का प्रयास किया।

व्हॉट्सऐप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने कहा कि साइबर हमले की जांच में इस्राइल की कंपनी की भूमिका सामने आने के बाद यह मुकदमा दायर किया गया है। हालांकि कंपनी ने इस आरोप का खंडन किया है।

कैथकार्ट ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘एनएसओ समूह का दावा है कि वह सरकारों के लिए पूरी जिम्मेदारी से काम करते हैं लेकिन हमने पाया कि बीते मई माह में हुए साइबर हमले में 100 से अधिक मानवाधिकार कार्यकर्ता और पत्रकार जासूसी हमले के निशाने पर थे। यह दुरुपयोग बंद होना चाहिए ’’

वाद में कहा गया कि एनएसओ का पेगासस नाम का सॉफ्टवेयर कुछ इस तरह बनाया गया है जिससे एंड्रॉइड, आईओएस और ब्लैकबेरी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले उपकरणों को हाइजैक किया जा सके।

Web Title: WhatsApp sued Israeli company for cyber espionage, know the whole case

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे