वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बड़ी खबर, 15 मई तक अपडेट नहीं किया अकाउंट तो...

By अमित कुमार | Published: May 7, 2021 07:59 PM2021-05-07T19:59:44+5:302021-05-07T19:59:44+5:30

WhatsApp Privacy Policy Update: वॉट्सऐप से ऐसे मैसेज आ रहे थे कि 15 मई के बाद अपडेट नहीं करने वाले यूजर्स के अकाउंट हटा दिए जाएंगे। जिस पर अब कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है।

WhatsApp scraps May 15 deadline for accepting privacy policy | वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बड़ी खबर, 15 मई तक अपडेट नहीं किया अकाउंट तो...

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsवॉट्सऐपअपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर चर्चा में है।15 मई तक वॉट्सऐपकी नई पॉलिसी हर किसी को मंजूर करना था।अब इसे लेकर वॉट्सऐपने नई जानकारी शेयर की है।

WhatsApp Privacy Policy Update: वॉट्सऐप ने अपनी विवादित निजता नीति से जुड़ा अपडेट स्वीकार करने के लिए उपयोगकर्ताओं को दी गयी 15 मई तक की समयसीमा से जुड़ा फैसला वापस ले लिया है और कहा है कि शर्तों को स्वीकार न करने पर भी खाते हटाए नहीं जाएंगे। 

गौरतलब है कि वॉट्सऐप की प्रस्तावित नीति पर उपयोगकर्ताओं ने अपने डाटा के अधिकार को लेकर चिंताएं जताई थी। ब्हाट्ऐप के तमाम उपयोगकर्ताओं ने कहा कि नयी नीति के तहत उनका डेटा वॉट्सऐपका स्वामित्व रखने वाली कंपनी फेसबुक के साथ शेयर किए जाएगा। इसको लेकर इस निशुल्क मैसेजिंग एवं कॉलिंग सेवा देने वाले कंपनी की काफी आलोचनाएं हो रही थीं। 

वॉट्सऐप के एक प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा कि नीति से जुड़े अपडेट को स्वीकार न पर 15 मई को कोई खाता डिलीट नहीं किया जाएगा। उन्होंने ईमेल के जरिए भेजे गए एक सवाल के जवाब में शुक्रवार को कहा, "इस अपडेट की वजह से 15 मई को कोई भी खाता डिलीट नहीं किया जाएगा और भारत में किसी की भी वॉट्सऐपसेवा बंद नहीं की जाएगी। हम लोगों को अगले कुछ हफ्तों में नयी जानकारी भेजेंगे।" 

प्रवक्ता ने कहा कि जहां नयी सेवा शर्तों का अपडेट पाने वाले ज्यादातर उपयोगकर्ताओं ने उसे स्वीकार कर लिया ह, कुछ लोगों के पास अब भी यह अपडेट नहीं पहुंचा है। प्रवक्ता ने हालांकि साफ नहीं किया कि कंपनी ने किन कारणों से अपने रुख में बदलाव किया और इन शर्तों को स्वीकार करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या का भी खुलासा नहीं किया। भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: WhatsApp scraps May 15 deadline for accepting privacy policy

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे