जल्द ही व्हाट्सएप के जरिए भी कर सकेंगे लेनदेन, गूगल पे, फोन पे की तरह सर्विस लॉन्च करने की तैयारी

By रजनीश | Published: May 6, 2020 10:57 AM2020-05-06T10:57:05+5:302020-05-06T10:58:29+5:30

साल 2020 की शुरुआत में ही व्हाट्सएप के मालिकाना हक वाली कंपनी फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि अगले छह महीनों में व्हाट्सएप पे कई सारे देशों में लाइव हो जाएगा जिसमें भारत भी शामिल है। 

WhatsApp Pay service may launch by this month's end | जल्द ही व्हाट्सएप के जरिए भी कर सकेंगे लेनदेन, गूगल पे, फोन पे की तरह सर्विस लॉन्च करने की तैयारी

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी व्हाट्सएप पे में बैंकों को जोड़ने का काम कर रही है। व्हाट्सएप पे इस महीने के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

व्हाट्सएप का इस्तेमाल अभी तक आप चैटिंग, वीडियो कॉलिंग के करते आ रहे हैं लेकिन जल्द ही आपको इसके जरिए आप लेनदेन भी कर सकेंगे। गूगल पे, फोन पे की तरह ही जल्द आपको व्हाट्सएप पे (whatsapp pay) देखने को मिल सकता है। इससे जुड़ी कई रिपोर्ट्स में लीक के मुताबिक कहा गया है कि जल्द ही व्हाट्सएप पे को लॉन्च किया जा सकता है। 

व्हाट्सएप पे इस महीने के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, व्हाट्सएप की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी व्हाट्सएप पे में बैंकों को जोड़ने का काम कर रही है। शुरुआत में यूजर्स के लिए व्हाट्सएप पे एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के साथ उपलब्ध होगा। जल्द ही इसमें एसबीआई बैंक को भी जोड़ा जाएगा। 

साल 2020 की शुरुआत में ही व्हाट्सएप के मालिकाना हक वाली कंपनी फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि अगले छह महीनों में व्हाट्सएप पे कई सारे देशों में लाइव हो जाएगा जिसमें भारत भी शामिल है। 

भारत में व्हाट्सएप पे को मंजूरी न मिलने की सबसे बड़ी वजह सिक्योरिटी है। कई साइबर विशेषज्ञ व्हाट्सएप पे की सिक्योरिटी लेकर चिंता जता चुके हैं। पिछले कुछ महीनों में व्हाट्सएप में कई सिक्योरिटी बग पाए गए हैं।

Web Title: WhatsApp Pay service may launch by this month's end

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे