WhatsApp में अब आपके चेहरे और उंगली से ओपन होगी चैट, इस तरह करें अपडेट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 11, 2019 04:37 PM2019-02-11T16:37:02+5:302019-02-11T16:37:02+5:30

WhatsApp जल्द ही अपने इस नए फीचर को रोलआउट कर देगा। हाल ही में कंपनी ने इसमें iOS के लिए लेटेस्ट ऑथेंटिकेशन फीचर (Unlock) को पेश किया है। हाल ही में कंपनी ने फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक फीचर को ऐप स्टोर में iOS 2.19.21 अपडेट जारी कर दिया है।

WhatsApp new features face id and finger print sensor for iPhone users, here's how to update | WhatsApp में अब आपके चेहरे और उंगली से ओपन होगी चैट, इस तरह करें अपडेट

WhatsApp new features face id and finger print sensor for iOS

HighlightsWhatsApp ने इसमें iOS के लिए लेटेस्ट ऑथेंटिकेशन फीचर (Unlock) को पेश किया हैकंपनी ने फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक फीचर को ऐप स्टोर में iOS 2.19.21 अपडेट जारी कर दिया हैव्हाट्सऐप में फेस आईडी और टच आईडी को भी इंटीग्रेट किया गया है

पॉपुलर मैसेजिंग सर्विस WhatsApp अपने यूजर्स को लुभाने के लिए ऐप में लगातार नए-नए फीचर्स को शामिल कर रही है। अब एक और नए फीचर के साथ व्हाट्सऐप आने वाला है। WhatsApp जल्द ही अपने इस नए फीचर को रोलआउट कर देगा। हाल ही में कंपनी ने इसमें iOS के लिए लेटेस्ट ऑथेंटिकेशन फीचर (Unlock) को पेश किया है। हाल ही में कंपनी ने फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक फीचर को ऐप स्टोर में iOS 2.19.21 अपडेट जारी कर दिया है।

इस अपडेट के बाद यूजर्स की चैट और सिक्योर हो जाएगी। बता दें कि इस फीचर को बीटा वर्जन के लिए पेश किया गया था, जिसे अब ऐप स्टोर में उपलब्ध करा दिया गया है।


WhatsApp में आया फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन

इस ऑथेंटिंकेशन के जरिए यूजर्स व्हाट्सऐप को लॉक कर सकेंगे। ऐप को लॉक करने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप को इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं होगी। इस फीचर से यह फायदा होगा कि WhatsApp आपके फिंगरप्रिंट से ही ओपेन हो जाएगा।

whatsapp-fingerprint
whatsapp-fingerprint

WABetaInfo की ओर से ट्वीट किया गया है कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए iPhone यूजर्स को App Store से 2.19.21 वर्जन को अपडेट करना होगा। इसके अलावा, व्हाट्सऐप में फेस आईडी और टच आईडी को भी इंटीग्रेट किया गया है। WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग्स में जल्द ही Require TouchID नाम का नया ऑप्शन मिलेगा।

Screen Lock फीचर इस तरह करेगा काम

बता दें कि फिलहाल इस नए फीचर को iPhone X या इससे लेटेस्ट फोन जैसे iPhoneX, iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR में उपलब्ध कराया गया है। वहीं अगर आपके पास आईफोन का पुराना डिवाइस है तो आपको Touch ID  या पासकोड का ऑप्शन मिलेगा। यह फीचर iOS 8 और इससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करेगा।

whatsapp
whatsapp

जब आप अपने फोन में Face ID या Touch ID को एनेबल कर लेंगे तो जब भी आप WhatsApp खोलेंगे, आपसे अपने फिंगरप्रिंट या फेस को ऑथेंटिकेट करने को कहा जाएगा। अगर आपका फोन फेस या फिंगरप्रिंट पहचानने में नाकाम रहते हैं तो आपसे 6 अंक का iPhone Passcode डालने के लिए कहा जाएगा।

Web Title: WhatsApp new features face id and finger print sensor for iPhone users, here's how to update

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे