WhatsApp New Feature: व्हॉट्सएप ने लॉन्च किया नया फीचर, वीडियो कॉल के लिए स्क्रीन साझा करने और ‘लैंडस्केप मोड’ की सुविधा शुरू, जानें क्या है और कैसे करेगा काम
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 9, 2023 14:49 IST2023-08-09T14:47:47+5:302023-08-09T14:49:22+5:30
WhatsApp New Feature WhatsApp Video Call: मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर लिखा है, ‘‘हम व्हॉट्सएप पर वीडियो कॉल के दौरान आपकी स्क्रीन साझा करने की सुविधा जोड़ रहे हैं।’’

file photo
WhatsApp New Feature WhatsApp Video Call: मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच व्हॉट्सएप ने वीडियो कॉल के लिए स्क्रीन साझा करने और ‘लैंडस्केप मोड’ की सुविधा शुरू की है। मेटा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने इसकी घोषणा की।
‘लैंडस्केप’ एक क्षैतिज ‘मोड’ है जिसका उपयोग वेब पेज, तस्वीर, दस्तावेज या संदेश जैसी विस्तृत स्क्रीन सामग्री को प्रदर्शित करने के लिये किया जाता है। जुकरबर्ग ने फेसबुक पर लिखा है, ‘‘हम व्हॉट्सएप पर वीडियो कॉल के दौरान आपकी स्क्रीन साझा करने की सुविधा जोड़ रहे हैं।’’ स्क्रीन साझा करने की सुविधा से उपयोगकर्ताओं को कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन का ‘लाइव’ दृश्य साझा करने की अनुमति मिलेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सुविधा ‘शेयर’ आइकन पर क्लिक करके और एक विशिष्ट एप्लिकेशन साझा करने या पूरी स्क्रीन साझा करने के बीच चयन करके शुरू की जा सकती है। मेटा ने कहा, ‘‘अब आप अपने फोन पर व्यापक रूप से देखने और साझा करने के अनुभव को लेकर ‘लैंडस्केप मोड’ में वीडियो कॉल का भी आनंद उठा सकते हैं।’’