WhatsApp के जरिए जल्द कर सकेंगे मनी-ट्रांसफर, Facebook कर रहा है क्रिप्टोकरेंसी पर काम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 2, 2019 05:33 PM2019-03-02T17:33:07+5:302019-03-02T17:46:19+5:30

Facebook अपने व्हाट्सऐप के लिए गुप्त रूप से एक क्वाइन बनाने का काम कर रहा है। जिससे WhatsApp यूजर्स मैसेजिंग ऐप की मदद से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को पैसे भेज सकेंगे। सूत्रों का कहना है कि फेसबुक WhatsApp के लिए क्रिप्टोकरेंसी क्वाइन लॉन्च करने के लिए कई क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज से बातचीत कर रहा है।

Whatsapp money transfer facillities, Facebook working on Cryptocurrency | WhatsApp के जरिए जल्द कर सकेंगे मनी-ट्रांसफर, Facebook कर रहा है क्रिप्टोकरेंसी पर काम

Facebook is working on Own Cryptocurrency for WhatsApp

HighlightsFacebook अपने व्हाट्सऐप के लिए गुप्त रूप से एक क्वाइन बनाने का काम कर रहा हैFacebook ने 50 इंजीनियर्स की नियुक्ति की हैWhatsApp यूजर्स मैसेजिंग ऐप की मदद से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को पैसे भेज सकेंगे

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक आने वाले दिनों नई क्रिप्टोकरेंसी लाने की तैयारी कर रही है। खबरों के मुताबिक कंपनी इस पर काम कर रही है। हालांकि यह क्रिप्टोकरेंसी व्हाट्सऐप के लिए होगा, ना कि फेसबुक के लिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Facebook ने 50 इंजीनियर्स की नियुक्ति की है। फिलहाल फेसबुक की ओर से इस बाबत कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

WhatsApp से भेज सकेंगे स्तों और रिश्तेदारों को पैसे

खबर है कि Facebook अपने व्हाट्सऐप के लिए गुप्त रूप से एक क्वाइन बनाने का काम कर रहा है। जिससे WhatsApp यूजर्स मैसेजिंग ऐप की मदद से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को पैसे भेज सकेंगे। सूत्रों का कहना है कि फेसबुक WhatsApp के लिए क्रिप्टोकरेंसी क्वाइन लॉन्च करने के लिए कई क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज से बातचीत कर रहा है।

facebook-whatsapp
facebook-whatsapp

Facebook ही नहीं, टेलीग्राम और सिग्नल भी कर रहे हैं क्रिप्टोकरेंसी पर काम

वहीं, सिर्फ फेसबुक ही नहीं, बल्कि टेलीग्राम और सिग्नल जैसे ऐप भी क्रिप्टोकरेंसी पर काम कर रहे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक के अलावा ये कंपनियां अगले साल तक अपनी क्रिप्टोकरेंसी पेश करेंगी। टेलीग्राम अपने यूजर्स के लिए जल्द से जल्द डिजिटल क्वाइन लाने की तैयारी में हैं। Teligram के पूरी दुनिया में करीब 300 मिलियन यानी 30 करोड़ यूजर्स है। इसके अलावा सिग्नल के यूजर्स की संख्या भी काफी है। सिग्नल दक्षिण कोरिया, जापान जैसे देश में काफी इस्तेमाल किया जाता है।

Facebook is working on Own Cryptocurrency for WhatsApp
Facebook is working on Own Cryptocurrency for WhatsApp

फेसबुक में ब्लॉकचेन आधारित ऑथेंटिकेशन के जरिए कर सकेंगे लॉगिन

गौरतलब है कि फेसबुक ने कुछ महीने पहले कहा था कि वह फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम को मर्ज करेगा और यदि ऐसा हुआ तो फेसबुक की डिजिटल करेंसी की पहुंच 2.7 बिलियन यानि 270 करोड़ यूजर्स तक होगी। वहीं एक रिपोर्ट में मार्क जुकरबर्ग के हवाले से कहा गया है कि यूजर्स फेसबुक में ब्लॉकचेन आधारित ऑथेंटिकेशन के जरिए लॉगिन कर सकेंगे।

English summary :
It is news that Facebook is secretly working to create a coin for its WhatsApp. So that WhatsApp users can send money to their friends and relatives with the help of messaging app.


Web Title: Whatsapp money transfer facillities, Facebook working on Cryptocurrency

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे