Whatsapp पर जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आने वाले हैं ये नए फीचर्स, चैटिंग होगी और भी मजेदार

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 19, 2018 09:21 AM2018-09-19T09:21:11+5:302018-09-19T09:21:11+5:30

कंपनी जल्द ही नए अपडेट के साथ इस फीचर को लाने वाली है। बता दें कि Twitter और  YouTube में पहले से ही डार्क मोड फीचर मौजूद है।

Whatsapp May Likely to Launch 'Swipe To Reply' and Dark Mode Feature for Android Users | Whatsapp पर जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आने वाले हैं ये नए फीचर्स, चैटिंग होगी और भी मजेदार

Whatsapp पर जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आने वाले हैं ये नए फीचर्स, चैटिंग होगी और भी मजेदार

Highlightsव्हाट्सऐप लाने वाला है नया फीचर 'Swipe to Reply'यूजर्स राइट स्वाइप करके मैसेज का रिप्लाई कर सकेंगेWhatsapp डार्क मोड फीचर पर भी काम कर रही है

नई दिल्ली, 19 सितंबर: पॉपुलर मैसेजिंग ऐप Whatsapp अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कोई न कोई नया फीचर्स लाती रहती है। इसी के तहत व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नया फीचर 'Swipe to Reply' लाने वाली है। इसके तहत यूजर्स बस दायीं ओर स्वाइप कर रिप्लाई कर सकेंगे। इसके अलावा व्हाट्सऐप जल्द ही एक डार्क मोड लाने की तैयारी कर रही है। व्हाट्सऐप यूजर्स इस फीचर की मांग काफी समय पहले से करते आ रहे हैं।

इसके अलावा खबर ये भी है कि व्हाट्सऐप नए अपडेट पर काम कर रही है जिसके तहत स्वाइप टू रिप्लाई का फीचर दिया जाएगा। बता दें कि ये फीचर iOS यूजर्स को काफी पहले ही दिया गया है, हालांकि एंड्रॉयड यूजर्स को यह फीचर नहीं दिया गया था। स्वाइप टू रिप्लाई फीचर के तहत यूजर्स राइट (दायीं तरफ) स्वाइप करके मैसेज का रिप्लाई दे सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि डार्क मोड ब्लैक में बैकग्राउंड ब्लैक होता है और टेक्स्ट अलग-अलग कलर में दिखते हैं।

खबरों की मानें तो Facebook की स्वामित्व वाली कंपनी Whatsapp डार्क मोड पर काम कर रही है। कंपनी जल्द ही नए अपडेट के साथ इस फीचर को लाने वाली है। बता दें कि Twitter और  YouTube में पहले से ही डार्क मोड फीचर मौजूद है।

इससे पहले सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने मैसेंजर के लिए भी डार्क मोड की घोषणा की थी लेकिन अभी तक इस फीचर को ऐप में नहीं शामिल किया गया है।

Whatsapp ने गूगल प्ले स्टोर पर हाल ही में बीटा प्रोग्राम के तहत वर्जन 2.18.282 सब्मिट किया है जिसमें स्वाइप टू रिप्लाई फीचर दिया गया है।

Web Title: Whatsapp May Likely to Launch 'Swipe To Reply' and Dark Mode Feature for Android Users

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे