आईफोन पर व्हाट्सएप कॉल में हो रहा है बड़ा बदलाव, जानिए क्या फीचर होगा नया

By वैशाली कुमारी | Published: July 14, 2021 01:46 PM2021-07-14T13:46:57+5:302021-07-14T13:47:33+5:30

व्हाट्सएप कॉलिंग में बदलाव करने की तैयारी में है। फिलहाल यह फीचर अभी सिर्फ आईफोन में उपलब्ध होगा। इस पर अभी और ट्रायल होने बाकी हैं। जल्द ही इसे एंड्रॉयड के लिए लागू किया जाएगा।

WhatsApp is changing its interface, know what will be the changes | आईफोन पर व्हाट्सएप कॉल में हो रहा है बड़ा बदलाव, जानिए क्या फीचर होगा नया

व्हाट्सएप अपने यूजर्स को एक नया अपडेट देने जा रहा है।

Highlightsव्हाट्सएप अपने आईफोन यूजर्स के लिए कई नए फीचर पर भी काम कर रहा है ताजा अपडेट में आप ग्रुप कॉल मिस्ड होने पर वापस उसे जॉइन कर सकेंगेजल्द ही यह सुविधा एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगी

व्हाट्सएप आईफोन के यूजर्स के लिए जल्द नया अपडेट लेकर आ रहा है। इसके तहत वह व्हाट्सएप कॉलिंग में बदलाव नजर आएगा। WABetalnfo की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप का बीटा वर्जन 2.21.140.11 अभी परीक्षण के दौर में है। रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप अपनी इंटरफ़ेस में एक रिंग बटन भी देने जा रहा है। इसके तहत यूजर्स आसानी से लोगों को रिंग बैक कर सकेंगे। साथ ही यूजर्स को कॉलिंग के दौरान दूसरे ऑप्शन्स को ऐक्सेस करने में भी काफी आसानी होगी।

साथ ही व्हाट्सएप अब आईफोन यूजर्स को जारी ग्रुप कॉल के बीच में ज्वाइन करने की भी सुविधा देगा। इसके मायने ये हुए कि यूजर्स अगर मीटिंग की शुरुआत में इसमें ज्वाइन नहीं कर पाए तो बीच में इसमें शामिल हो सकते हैं। इसमें मीटिंग में शामिल हो रहे दूसरे लोगों से आपको खुद को ज्वाइन करने के लिए नहीं कहना होगा। 

फिलहाल व्हाटसएप इस फीचर को अभी आईफोन यूज़र्स के लिए देने की तैयारी में है। जल्द ही यह सुविधा एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगी।

इसके साथ ही व्हाट्सएप अपने आईफोन यूजर्स के लिए एक और नए फीचर पर भी काम कर रहा है। जो स्नैपचैट में "व्यू वन्स" फोटो और वीडियो फीचर के समान है। यह यूज़र को केवल एक बार फ़ोटो और वीडियो देखने देता है और फिर यह अपने आप 'हटा' जाता है।

 ध्यान दें कि जिस व्यक्ति को आप फोटो या वीडियो भेज रहे हैं, वह स्क्रीनशॉट लेकर उन्हें रख  सकता है। व्हाट्सएप अपने यूजरों को स्क्रीनशॉट लेने से नहीं रोकता है,और न ही यह युजर को सूचित करता है। आपको बता दें कि, व्हाट्सएप के एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए "व्यू वन्स" फीचर पहले ही उपलब्ध कराया गया है।

Web Title: WhatsApp is changing its interface, know what will be the changes

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे