WhatsApp Tricks: एक ही स्मार्टफोन पर चलेगा दो-दो व्हाट्सऐप, ये है तरीका

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 28, 2018 07:48 AM2018-10-28T07:48:36+5:302018-10-28T07:48:36+5:30

WhatsApp Tricks: ड्यूल ऐप फीचर की मदद से यूजर्स को एक ही स्मार्टफोन में दो व्हाट्सऐप अकाउंट इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है। हम आपको ऐसी तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिससे किसी भी फोन में एक से ज़्यादा Whatsapp चलाया जा सकेगा।

WhatsApp Hidden Tricks: Use two WhatsApp account your android smartphone at a time | WhatsApp Tricks: एक ही स्मार्टफोन पर चलेगा दो-दो व्हाट्सऐप, ये है तरीका

Use two WhatsApp account your android smartphone at a time

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर: मौजूदा समय में बाजार में आने वाले सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं। ड्यूल सिम स्लॉट की मदद से यूजर एक ही फोन में दो सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आधिकारिक तौर पर एक स्मार्टफोन पर आप दो अलग-अलग नंबर से दो व्हाट्सऐप अकाउंट नहीं चला सकते है।

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp हमारी रोजमर्रा की जरुरत बन चुका है जिसके बिना कोई भी काम थोड़ा मुश्किल हो जाता है। हालांकि कई स्मार्टफोन कंपनियां ऐसी है जिनके फोन पर ड्यूल ऐप या ड्यूल मोड का फीचर दिया होता है। इनमें शाओमी, सैमसंग, वीवो, ओप्पो, हुआवे और ऑनर जैसी कंपनियां इसमें शामिल है। ड्यूल ऐप फीचर की मदद से यूजर्स को एक ही स्मार्टफोन में दो व्हाट्सऐप अकाउंट इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है। हम आपको ऐसी तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिससे किसी भी फोन में एक से ज़्यादा Whatsapp चलाया जा सकेगा।

अपने स्मार्टफोन में ऐसे इस्तेमाल करे ड्यूल व्हाट्सऐप फीचर:

1- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं।

2- यहां आपको सेटिंग में App का ऑप्शन दिखेगा। ऐप ऑप्शन में जाकर ड्यूल ऐप में जाएं।

3- अब उस ऐप को सेलेक्ट करें जिसका आप डुप्लीकेट बनाना चाहते हैं। इसमें आपको Whatsapp सेलेक्ट करना होगा।

4- प्रोसेस पूरा होने के बाद स्मार्टफोन की स्क्रीन पर बैक जाएं और व्हाट्सऐप के डुप्लीकेट ऐप के दिख रहे Whatsapp के लोगो पर क्लिक करें।

5- यहां आपका दूसरा व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। अब इसमें अपना नंबर एंटर कर कॉन्फिगर करें।

इस नाम से मौजूद है आपके स्मार्टफोन में यह फीचर:

बता दें कि कई एंड्ऱॉयड स्मार्टफोन में यह फीचर अलग-अलग नाम से मौजूद होता है। जैसे कि सैमसंग स्मार्टफोन में यह फीचर ड्यूल मैसेंजर, Xiaomi के फोन में ड्यूल ऐप्स, ओप्पो फोन में क्लोन ऐप्स, वीवो के स्मार्टफोन में ऐप क्लोन, आसुस फोन में ट्विन ऐप्स, हुवावे और ऑनर स्मार्टफोन में ऐप ट्विन नाम से यह फीचर मौजूद होता है। बाकी एंड्रॉयड डिवाइज़ में ऐप सेटिंग में Parallel Apps नाम से यह फीचर दिखेगा।

इस बात का ध्यान रखें कि कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन जो एंड्रॉयड वन फीचर यानी स्टॉक एंड्रॉयड के साथ आते हैं उनमें ड्यूल एप का ये फीचर काम नहीं करता है।

English summary :
Latest Android smartphones are now coming in the market with dual SIM support. With the help of Dual SIM slot, the user can use two sim cards in the same phone. But officially on a smartphone, you can not run two WhatsApp account from two different numbers. Many Android Smartphone companies are making phone which has a feature of dual app or dual mode. Smartphone comapnies like Xiaomi, Samsung, Vivo, Oppo, Huawei and Honor. With the help of the Dual App feature, users can get access to two Whatsapp accounts in the same smartphone.


Web Title: WhatsApp Hidden Tricks: Use two WhatsApp account your android smartphone at a time

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे