इंतजार हुआ खत्म, Whatsapp पर जारी हुआ ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर, इस तरह करें इस्तेमाल

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 31, 2018 12:55 PM2018-07-31T12:55:33+5:302018-07-31T12:55:33+5:30

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर फर्जी खबरें वायरल होने की वजह ये यह विवादो में हैं। इसी बीच कंपनी ग्रुप वीडियो कॉलिंग का नया फीचर लेकर आ रही है।

Whatsapp has roll-out new Group Video Calling Feature for Everyone, How to use | इंतजार हुआ खत्म, Whatsapp पर जारी हुआ ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर, इस तरह करें इस्तेमाल

इंतजार हुआ खत्म, Whatsapp पर जारी हुआ ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर, इस तरह करें इस्तेमाल

Highlightsव्हाट्सऐप ग्रुप कॉलिंग में सर्वाधिक चार लोग हिस्सा ले पाएंगेWhatsApp पर वीडियो कॉल की सुविधा 2016 से मौजूददुनियाभर के यूजर के लिए आईओएस और एंड्रॉयड ऐप पर उपलब्ध

नई दिल्ली, 31 जुलाई: आखिरकार इंतजार को खत्म करते हुए फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप में ग्रुप वॉयस और ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर को जारी कर दिया गया है। व्हाट्सऐप में सभी यूजर के लिए इस फीचर को उपलब्ध करा दिया गया है। बता दें कि ग्रुप कॉलिंग फीचर के बारे में सबसे पहले बीते साल अक्टूबर में पता चला था। इसके बाद Facebook ने मई में आयोजित हुए F8 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में इस फीचर को लेकर आधिकारिक घोषणा की गई थी।

WhatsApp के इस नए फीचर को अब दुनियाभर के यूजर के लिए आईओएस और एंड्रॉयड ऐप पर उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि ग्रुप कॉलिंग में एक वक्त पर सर्वाधिक चार लोग हिस्सा ले सकते हैं। दावा है कि WhatsApp पर यूज़र हर दिन 2 बिलियन मिनट कॉलिंग करते हैं। ऐसे में नए ग्रुप कॉलिंग फीचर को लेकर मांग बहुत दिनों से थी।

व्हाट्सऐप के मुताबिक वीडियो कॉलिंग का ये फीचर लाइव कर दिया गया है। आज से पूरी दुनियाभर के यूजर्स व्हाट्सऐप के इस फीचर का लाभ उठा पाएंगे। व्हाट्सऐप ग्रुप कॉलिंग में चार लोग एक साथ वीडियो चैट कर सकते हैं।

2016 से शुरू हुई थी वीडियो कॉलिंग फीचर

याद रहे कि व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल की शुरूआत 2016 से हुई थी। अभी तक इस फीचर की मदद से सिर्फ 2 लोग ही एक-दूसरे से वीडियो कॉल कर पाते थे। लेकिन अब व्हाट्सऐप iOS और Android ऐप पर यूजर ग्रुप वीडियो कॉलिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा, WhatsApp ने दावा किया है कि नया फीचर कमजोर नेटवर्क होने पर भी अच्छा काम करेगा। इस मैसेजिंग ऐप के सभी चैट की तरह ग्रुप कॉलिंग भी पूरी तरह से इनक्रिप्टेड रहेगा।

Whatsapp के ग्रुप वीडियो कॉल फीचर को ऐसे करें इस्तेमाल

व्हाट्सऐप में ग्रुप कॉल के लिए आपको सबसे पहले Whatsapp में वीडियो या वॉयस कॉल शुरू करना होगा। इसके बाद आपको टॉप में बायीं ओर दिया एक बटन नजर आएगा। आप यहीं से और यूजर को कॉल में जोड़ सकते हैं। इस फीचर के जरिए आप जैसे ही किसी के साथ कॉल में कनेक्ट होते हैं, आपको टॉप में दायीं ओर एड पर्सन का ऑप्शन दिखेगा।

इसके बाद अगर तीसरा यूजर आपके कॉल को एक्सेप्ट कर लेता है तो दोनों ही नाम कॉमा के साथ नजर आएंगे। आप ग्रुप वीडियो या वॉयस कॉल के दौरान कुल चार लोगों को जोड़ पाएंगे। आपको बता दें कि व्हाटसऐप के इस लेटेस्ट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर से WhatsApp ऐप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करना होगा।

वहीं, तुलना में फेसबुक मैसेंजर में 50 लोग ग्रुप वीडियो कॉल में हिस्सा ले सकते हैं और स्काइप पर इसकी सीमा 25 है। दूसरी तरफ, स्नैपचैट में 16 और ऐप्पल के फेसटाइम में 32 यूजर को ग्रुप कॉल का हिस्सा बनाने की सुविधा है। वहीं, फेसबुक की ही कंपनी इंस्टाग्राम ने वीडियो कॉलिंग फीचर को हाल ही में शामिल किया है।

 

टेक्नोलॉजी और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Whatsapp has roll-out new Group Video Calling Feature for Everyone, How to use

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे