WhatsApp यूजर्स भूलकर भी ना करें ऐप को अपडेट, डिलीट हो रही है चैट और फोटोज

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 12, 2019 04:30 PM2019-03-12T16:30:37+5:302019-03-12T17:01:45+5:30

व्हाट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन 2.19.66 में एक बग पाया गया है जो यूजर्स के फोटो को अपने आप डिलीट कर रहा है। इस बग की वजह से यूजर्स के फोटोज गायब होने की बात सामने आई है। यह बग उन व्हाट्सऐप यूजर्स को निशाना बना रहा है जो लेटेस्ट अपडेट कर रहे हैं।

WhatsApp bug deletes all your photos images on Android Device, User Twitter to report | WhatsApp यूजर्स भूलकर भी ना करें ऐप को अपडेट, डिलीट हो रही है चैट और फोटोज

WhatsApp bug deletes all your photos on Android Device

Highlightsव्हाट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन 2.19.66 में एक बग पाया गया हैइस बग की वजह से यूजर्स के फोटोज गायब होने की बात सामने आई हैकई बीटा यूजर्स ने यह भी शिकायत की है कि इसमें WhatsApp स्टेटस संबंधी समस्या आ रही है

पॉपुलर मैसेजिंग सर्विस ऐप WhatsApp को अपडेट करने से पहले ये बात जरूर जान लें कि अगर आप बीटा यूजर हैं तो थोड़ा रुक जाएं। जानकारी के मुताबिक, व्हाट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन 2.19.66 में एक बग पाया गया है जो यूजर्स के फोटो को अपने आप डिलीट कर रहा है। इस बग की वजह से यूजर्स के फोटोज गायब होने की बात सामने आई है। यह बग उन व्हाट्सऐप यूजर्स को निशाना बना रहा है जो लेटेस्ट अपडेट कर रहे हैं। बीटा यूजर्स ने इस प्रॉब्लम को ट्विटर पर शेयर किया है साथ ही दूसरे यूजर्स को अपडेट न करने का सुझाव दिया है।

whatsapp
whatsapp

बता दें कि इस वजह से WhatsApp चैट में मौजूद फोटोज डिलीट हो रही है। लेकिन अच्छी बात यह है कि ग्रुप चैट्स के लिए फोटोज गैलेरी में सेव रहती है और वहां से डिलीट नहीं होती है। इस अपडेट में कोई खास फीचर्स रोल-आउट नहीं किए गए हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ने बताया कि व्हाट्सऐप ने इस प्रॉब्लम के लिए फिक्स रिलीज कर चुका है। लेकिन इसके बावजूद कई यूजर्स के फोटोज डिलीट होने की बात सामने आ रही है।



अपडेट को लेकर कई बीटा यूजर्स ने यह भी शिकायत की है कि इसमें WhatsApp स्टेटस संबंधी समस्या आ रही है। व्हाट्सऐप का स्टेटस ग्रे हो जा रहा है जिससे ऐसा लगता है कि सामने वाले यूजर ने ब्लॉक कर दिया है। वहीं, WhatsApp ने हाल ही में एक अपडेट आईफोन यूजर्स के लिए जारी किया था जिसमें यूजर्स को फेस आईडी लॉक और रीड चैट फीचर जारी किया है। 

English summary :
Before updating the popular messaging service app "WhatsApp" latest version 2.19.66, please be aware that. According to the information, a bug has been found in Whatsapp latest version 2.19.66 which is automatically deleting user photos.


Web Title: WhatsApp bug deletes all your photos images on Android Device, User Twitter to report

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे