WhatsApp पर आने वाला है डार्क मोड फीचर, लीक हुए स्क्रीनशॉट्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 18, 2019 01:57 PM2019-05-18T13:57:32+5:302019-05-18T13:57:32+5:30

व्हाट्सऐप के फीचर पर नजर रखने वाले WABetaInfo ने डार्क मोड फीचर के नए स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं। हालांकि व्हाट्सऐप की ओर से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी ने अभी तक इस बात का भी खुलासा नहीं किया है कि कब तक यूजर्स के लिए इस फीचर को पेश किया जाएगा।

WhatsApp Beta Starts Receiving Dark Mode Feature, Screenshots leak | WhatsApp पर आने वाला है डार्क मोड फीचर, लीक हुए स्क्रीनशॉट्स

WhatsApp Beta Starts Receiving Dark Mode Feature

Highlightsकंपनी डार्क मोड फीचर को नाइट मोड फीचर के नाम से पेश करेगीWABetaInfo ने डार्क मोड फीचर के नए स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैंWhatsApp अपने लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.19.139 में ऐप कॉल्स और स्टेट्स पेज के लिए डार्क मोड फीचर ले आया है

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पिछले काफी समय से अपने डार्क मोड फीचर को लेकर चर्चा में है। कंपनी जल्द ही इस फीचर को लाने की तैयारी में है। खबर है कि कंपनी डार्क मोड फीचर को नाइट मोड फीचर के नाम से पेश करेगी। WhatsApp पर आने वाले इस फीचर पर कंपनी काम भी कर रही है।

व्हाट्सऐप के फीचर पर नजर रखने वाले WABetaInfo ने डार्क मोड फीचर के नए स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं। हालांकि व्हाट्सऐप की ओर से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी ने अभी तक इस बात का भी खुलासा नहीं किया है कि कब तक यूजर्स के लिए इस फीचर को पेश किया जाएगा।


वाबीटाइन्फो ने पूछा कि 'क्या आप व्हाट्सऐप में Night Mode के लिए एक अलग से सेक्शन चाहते हैं, जिसमें आप अलग-अलग थीम सेट कर सकें'। इतना ही नहीं वाबीटाइन्फो ने इस थीम को लेकर उदाहरण भी दिया है।

WABetaInfo के एक पोस्ट के मुताबिक, WhatsApp अपने लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.19.139 में ऐप कॉल्स और स्टेट्स पेज के लिए डार्क मोड फीचर ले आया है। वाबीटाइन्फो ने जो इसके स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। स्क्रीनशॉट से खुलासा किया गया है कि WhatsApp में डार्क मोड फीचर आने पर कैसा दिखेगा।

WhatsApp Beta Starts Receiving Dark Mode
WhatsApp Beta Starts Receiving Dark Mode

WABetaInfo ने अपनी पोस्ट में कहा है कि अभी कई सेक्शन नाइट मोड के मुताबिक नहीं है, ऐसे में इस फीचर को पूरी तरह से रेडी होने में कुछ वक्त लग सकता है।

WhatsApp Beta Starts Receiving Dark Mode
WhatsApp Beta Starts Receiving Dark Mode

Dark Mode को लेकर मिली थी ये जानकारी

वाबीटाइन्फो ने हाल ही में ट्वीट कर बताया गया था कि Dark Mode फीचर को सिर्फ App Bar पर ही टेस्ट किया जा रहा है। ऐप बार व्हाट्सऐप का वह एरिया है जो अभी ग्रीन कलर में होता है। तो अगर डार्क मोड को सिर्फ ऐप बार के लिए पेश किया जाएगा तो इसका बाकी इंटरफेस अभी की ही तरह व्हाइट कलर का होगा। दिए गए स्क्रीनशॉट से इसे ठीक से समझा जा सकता है।

Web Title: WhatsApp Beta Starts Receiving Dark Mode Feature, Screenshots leak

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे