Metaverse:क्या है यह मेटावर्स जिसकी पूरी दुनिया हो रही दीवानी, जानें कैसे हम बन सकते है इसका हिस्सा

By आजाद खान | Published: January 28, 2022 11:52 AM2022-01-28T11:52:51+5:302022-01-28T12:25:40+5:30

मेटावर्स की एआर की दुनिया में एक दूसरे के साथ वर्चुअली रूप से मिलने के लिए हमारे पास वीआर हेडसेट का होना बहुत जरूरी होगा।

what is metaverse know all about the ai and virtual reality facebook mark zuckerberg | Metaverse:क्या है यह मेटावर्स जिसकी पूरी दुनिया हो रही दीवानी, जानें कैसे हम बन सकते है इसका हिस्सा

Metaverse:क्या है यह मेटावर्स जिसकी पूरी दुनिया हो रही दीवानी, जानें कैसे हम बन सकते है इसका हिस्सा

Highlightsमेटावर्स इंटरनेट के अगले चरण का विकास है।इस पर वास्तविकता को एक वर्चुअल रूप दिया जाएगा।इस वर्चुअल दुनिया में हम और हमारे दोस्तों के वर्चुअल 3D अवतार होंगे।

मेटावर्स आने वाला वह भविष्य है जिसके जरिए लोग एक जगह पर होकर दूसरी जगह भी आसाने से जुड़ सकते हैं। यह इंटरनेट की दुनिया का पूरा ढांचा ही बदल देगा। इसकी शुरुआत सबसे पहले  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने की है। ऐसा माना जाता है कि आज से कुछ साल बाद दुनिया का अलग अंदाज रहेगा और दुनिया का हर व्यक्ति अलग अंदाज में अपना जीवन व्यतीत करना पसंद करेगा। फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने इसका एलान पिछले साल किया था। कहा जा रहा है कि यह नई दुनिया आपको रिएलिटी से जोड़ेगी और इसके जरिए आपका बिजनेस भी बढ़ेगा। मेटावर्स को लेकर लोग काफी उत्साहित है और इसमें और भी नई जीचों का आना अभी बाकी है। 

क्या है मेटावर्स और लोग क्यों हो रहे हैं इसके दीवाने

ऐसा कहा जा रहा है कि मेटावर्स की इस दुनिया में हमारे आपके और कई लोगों के वर्चुअल अवतार या कहें प्रतिरूप होंगे जिसे हमें हम 3D रूप से जुड़ पाएंगे। इस दुनिया से जुड़ने के लिए हमारे पास वीआर (Virtual Reality) हेडसेट का होना बहुत जरूरी होगा। मेटावर्स एआर, वीआर, और ब्लॉकचैन के मिलन से बनता है जिसे सोशल मीडिया की तरह ही हम अपने जीवन में ला सकते हैं। 

कैसी होगी मेटावर्स की दुनिया

मेटावर्स की दुनिया की मौजूदा इंटरनेट की दुनिया से पूरा अलग होगा। इससे आपको दूर के चीजों के भी पास में होने का एहसास होगा। हम वास्तविक दुनिया में जिस तरीके से एक दूसरे के साथ मिलते जुलते है, ठीक उसी तरीके से मेटावर्स की दुनिया में भी हम संवर्धित वास्तविकता (Augmented Reality) की मदद से आपस में मिल सकेंगे। यही नहीं इस वर्चुअल दुनिया में हम और हमारे दोस्तों के वर्चुअल 3D अवतार (Avatars) होंगे, जिनके साथ हम मेटावर्स में कुछ भी कर सकेंगे, जिसे हम वास्तविक दुनिया में कर सकते हैं। यहां हम अपने दोस्तों के साथ डिस्को में एन्जॉय कर सकेंगे, उनके साथ खेल का मजा भी उठा सकेंगे। आने वाली नए इंटरनेट की दुनिया एक अलग ही दुनिया होगी। 

किस कलाकार ने पहले किया मेटावर्स को इस्तेमाल

दलेर मेहंदी भारत के वह पहले कलाकार है जिन्होंने मेटावर्स को इस्तेमाल किया है। इससे पहले कई इंटरनेशनल गायकों ने Metaverse पर प्रोग्राम किया है लेकिन मेहंदी भारत के पहले और एकमात्र सिंगर हैं। आने वाले दिनों में और कलाकारों के इससे जुड़ने की भी उम्मीद है। 

Web Title: what is metaverse know all about the ai and virtual reality facebook mark zuckerberg

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे