हर महीने रिचार्ज से मुक्ति, Vodafone के इस नए प्लान से सालभर करें अनलिमिटेड कॉल

By रजनीश | Published: April 19, 2019 05:48 PM2019-04-19T17:48:26+5:302019-04-19T17:48:26+5:30

इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी, रोमिंग कॉल के साथ प्रतिदिन 1 जीबी डेटा की सुविधा है। इस प्लान के साथ ही वोडाफोन प्ले एक्सेस सुविधा भी मिलेगी।

Vodafone long-term new prepaid plan Rs. 999, gives 12 months validity offers 12GB Data and unlimited calls | हर महीने रिचार्ज से मुक्ति, Vodafone के इस नए प्लान से सालभर करें अनलिमिटेड कॉल

वोडाफोन के 999 रुपये वाले प्लान का एयरटेल (Airtel) के 998 रुपये वाले पैक से टक्कर।

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन (Vodafone) ने भारत में एक नया प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की खासियत यह है कि हर महीने वाले रिचार्ज के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। वोडाफोन के इस नए प्लान की कीमत 999 रुपये है। इस पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिया गया है। इस प्रीपेड प्लान की वैलीडिटी 365 दिनों की है। 

हालांकि 999 रुपए वाले इस प्लान में सालभर में कुल 12 जीबी डेटा मिलेगा। ज्यादा डेटा यूज करने वाले यूजर्स 1,699 रुपये वाला प्रीपेड प्लान ले सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी, रोमिंग कॉल के साथ प्रतिदिन 1 जीबी डेटा की सुविधा है। इस प्लान के साथ ही वोडाफोन प्ले एक्सेस सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान की वैलिडिटी भी 365 दिनों की है। 

फिलहाल वोडाफोन का यह प्लान पंजाब सर्किल के लिए उपलब्ध है। कहा जा रहा है कि जल्द ही वोडाफोन अन्य सर्किल के लिए भी प्लान उपलब्ध करा सकता है। 

Airtel-vodafone का सीधा टक्कर
वोडाफोन का 999 रुपये वाले प्लान का एयरटेल (Airtel) के 998 रुपये वाले पैक से टक्कर है। एयरटेल का यह प्लान भी 12 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस और एयरटेल टीवी के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। हालांकि एयरटेल का ये प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। 

Web Title: Vodafone long-term new prepaid plan Rs. 999, gives 12 months validity offers 12GB Data and unlimited calls

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे