Vivo Z1 Lite स्मार्टफोन 6.26 इंच डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 14, 2018 12:59 PM2018-11-14T12:59:37+5:302018-11-14T12:59:37+5:30

फोन की खासियत की बात करें तो Vivo Z1 Lite में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, वहीं, Vivo Z1 में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया था।

Vivo Z1 Lite Launched With Dual Camera Setup, Snapdragon 626 SoC: Price, Specifications | Vivo Z1 Lite स्मार्टफोन 6.26 इंच डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च

Vivo Z1 Lite Launched

Highlightsस्नैपड्रैगन 626 चिपसेट से लैस है Vivo Z1 LiteVivo Z1 Lite की कीमत है 1,098 चीनी युआनसेल्फी के लिए वीवो जेड1 लाइट में है 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर

नई दिल्ली, 14 नवंबर:स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने अपना लेटेस्ट डिवाइस Vivo Z1 Lite को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री वीवो के आधिकारिक स्टोर पर शुरू हो चुकी है। वीवो जेड1 लाइट को फिलहाल चीनी बाजार में उतारा गया है। फोन की खासियत की बात करें तो Vivo Z1 Lite में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, वहीं, Vivo Z1 में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया था।

Vivo Z1 Lite की कीमत

चीनी बाजार में वीवो जेड1 लाइट की कीमत 1,098 चीनी युआन (लगभग 11,400 रुपये) रखी गई है। Vivo Z1 Lite को चीन में वीवो के ऑनलाइन स्टोर पर बेचा जा रहा है। फोन को तीन कलर वेरिएंट ऑरोरा पर्पल, ब्लैक और लाल रंग में खरीदा जा सकेगा।

Vivo Z1 Lite
Vivo Z1 Lite

Vivo Z1 Lite स्पेसिफिकेशन

वीवो जेड1 लाइट स्मार्टफोन में 6.26 इंच फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 626 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम दी गई है। फोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ड्यूल-सिम(नेनो) वाला Vivo Z1 Lite एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस स्किन पर चलता है।

फोन के कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए Vivo Z1 Lite में दो रियर कैमरे हैं। एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। शूटिंग मोड की बात करें तो कैमरा ऐप में प्रोफेशनल मोड,पैनोरमा, ब्यूटी, एआर शूट, बैकलाइट फोटो, ब्लर फोटो, स्लो मोशन, फिल्टर और अन्य फीचर्स मिलेंगे।

Vivo Z1 Lite
Vivo Z1 Lite

कनेक्टिविटी के लिए Vivo Z1 Lite में 4जी वोल्ट, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ और जीपीएस शामिल है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन में जान फूंकने के लिए 3,260एमएएच बैटरी है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 154.81x75.03x7.89 मिलीमीटर और वजन 149.3 ग्राम है।

Web Title: Vivo Z1 Lite Launched With Dual Camera Setup, Snapdragon 626 SoC: Price, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे