Vivo Y81 स्मार्टफोन हुआ सस्ता, नई कीमत के साथ Asus ZenFone Max Pro M1 और Oppo Realme 1 से होगी टक्कर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 21, 2018 12:03 PM2018-09-21T12:03:35+5:302018-09-21T12:03:35+5:30

इस नई कीमत में वीवो वाई81 की टक्कर बाजार में पहले से मौजूद Asus ZenFone Max Pro M1 और Oppo Realme 1 जैसे फोन से होगी।

Vivo Y81 Smartphone latest Price, competes with Asus ZenFone Max Pro M1 and Oppo Realme 1 | Vivo Y81 स्मार्टफोन हुआ सस्ता, नई कीमत के साथ Asus ZenFone Max Pro M1 और Oppo Realme 1 से होगी टक्कर

Vivo Y81 स्मार्टफोन हुआ सस्ता, नई कीमत के साथ Asus ZenFone Max Pro M1 और Oppo Realme 1 से होगी टक्कर

HighlightsVivo Y81 में एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हैAsus ZenFone Max Pro M1 और Oppo Realme 1 जैसे फोन से होगी टक्कर3 जीबी रैम से लैस है Vivo Y81

नई दिल्ली, 21 सितंबर: चीनी कंपनी वीवो ने पिछले महीने अपना मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo Y81 को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन कीमत में कटौती कर दी है। मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम ने जानकारी दी कि इस स्मार्टफोन की कीमत पर 1,009 रुपये की कटौती की गई है। बता दें कि लॉन्चिंग के समय वीवो वाई81 की कीमत 12,999 रुपये रखी गई थी। अब इस स्मार्टफोन को 11,990 रुपये में बेचा जाएगा। इस नई कीमत में वीवो वाई81 की टक्कर बाजार में पहले से मौजूद Asus ZenFone Max Pro M1 और Oppo Realme 1 जैसे फोन से होगी।

Vivo Y81 के स्पेसिफिकेशन्स 

स्मार्टफोन में 6.22 इंच एचडी+ (720x1520 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। वीवो वाई81 में 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6762 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वीवो वाई81 में ड्यूल-सिम स्लॉट दिए गए हैं और यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड फनटच ओस 4.0 पर चलता है।

फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई81 में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर है जो अपर्चर एफ/2.2 और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। कैमरे में एचडीआर, प्रो मोड, पोर्ट्रेट, बोकेह मोड, एआई फेस ब्यूटी, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, पैनोरमा, डॉक मोड, पीडीएएफ, फिल्टर्स, पाम कैप्चर, वॉयस कंट्रोल और लाइव फोटो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आगे की तरफ, स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर और फ्रंट स्क्रीन फ्लैश है। फ्रंट कैमरा भा एचडीआर, फेस ब्यूटी, ग्रुप सेल्फी, फिल्टर, पाम कैप्चर जैसे मोड सपॉर्ट करता है।

वीवो वाई81 में 3260 एमएएच बैटरी है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गेए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 155.06x75.0x7.77 मिलीमीटर और वज़न 146.5 ग्राम है। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, फिंगरप्रिंट और वर्चुअल जायरोस्कोप दिए गए हैं।

Web Title: Vivo Y81 Smartphone latest Price, competes with Asus ZenFone Max Pro M1 and Oppo Realme 1

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे