Vivo के इस फोन में है आईफोन X का यह खास फीचर, सेल्फी के लिए 24 MP का फ्रंट कैमरा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 23, 2018 01:47 PM2018-03-23T13:47:15+5:302018-03-23T17:05:38+5:30

Vivo V9 में मौजूद इसी नॉच में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को ड्यूल रियर कैमरे के साथ पेश किया गया है।

Vivo V9 launched in the Indian today with 24 MP selfie camera and iphone X 'notch' feature | Vivo के इस फोन में है आईफोन X का यह खास फीचर, सेल्फी के लिए 24 MP का फ्रंट कैमरा

Vivo के इस फोन में है आईफोन X का यह खास फीचर, सेल्फी के लिए 24 MP का फ्रंट कैमरा

Highlightsफोन में मौजूद इसी नॉच में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।V9 की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 25 मार्च से शुरू होगी।

नई दिल्ली, 23 मार्च। स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo ने भारत में अपना Vivo V9 लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारियां पहले ही ऑनलाइन आ चुकी थी। कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमत 22,990 रुपये रखी है। इस स्मार्टफोन को यूजर्स ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इसके अलावा, यह फोन ऑफलाइन मार्किट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

इस फोन के खासियत की अगर बात करें तो Vivo V9 में आईफोन X जैसा 'नॉच' दिया गया है। फोन में मौजूद इसी नॉच में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन को ड्यूल रियर कैमरे के साथ पेश किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Idea यूजर्स को मिलेगा रोज के 5GB और 7GB डाटा, साथ ही 3,300 रुपये तक का कैशबैक

Vivo V9 smartphone will launch in India today: available on amazon | Vivo V9 स्मार्टफोन भारत में आज होगा लॉन्च, यहां देखें इसका लाइव इवेंट

Vivo V9 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर

जैसा कि हमने पहले ही बताया है Vivo V9 को भारत में 22,990 रुपये के साथ उतारा गया है। फोन का सिर्फ एक वेरिएंट होगा- 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज। फोन को शैंपेन गोल्ड, पर्ल ब्लैक और सेफायर ब्लू रंग में उपलब्ध कराया गया है। V9 की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 25 मार्च से शुरू होगी। इसी तारीख से फोन ऑफलाइन मार्केट में भी उपलब्ध हो जाएगा।

 

Vivo V9 के स्पेसिफिकेशन

ड्यूल-सिम वीवो वी9 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा।

अब बात वीवो V9 के कैमरे की। फ्रंट पैनल पर 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर वाला है। फ्रंट कैमरा एआर स्टीकर्स, फेस अनलॉक और फेस ब्यूटी मोड जैसे फीचर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इन फीचर से बेहतर आउटपुट पाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इस्तेमाल में लाया जाता है। वहीं, पिछले हिस्से पर दो सेंसर हैं। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का। रियर कैमरे का भी अपर्चर एफ/2.0 ही है। इसमें कोई दोमत नहीं कि यूज़र रियर कैमरे से बोकेह इफेक्ट हासिल कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: BSNL दे रहा यूजर्स को 45GB डाटा, नए प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा

बैटरी 3260 एमएएच की है। वीवो वी9 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। बता दें कि इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। थाइलैंड में लॉन्च किए गए इस फोन को गोल्ड व ब्लैक सेरामिक रंग में उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 154.81x75.03x7.89 मिलीमीटर है और वज़न 150 ग्राम।

Web Title: Vivo V9 launched in the Indian today with 24 MP selfie camera and iphone X 'notch' feature

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे