तीन रियर कैमरा वाला Vivo V15 भारत में लॉन्च, जानें क्या है खासियतें

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 23, 2019 11:13 AM2019-03-23T11:13:48+5:302019-03-23T11:13:48+5:30

इस महीने की शुरूआत में Vivo V15 को थाइलैंड और मलेशिया के बाजार में लॉन्च किया गया था। Vivo V15 कंपनी के मौजूदा Vivo V15 Pro से कई मायनों में अलग है।

Vivo V15 Launched in India With Triple Rear Cameras Launched in India and 32 Megapixel Pop-Up Selfie Camera | तीन रियर कैमरा वाला Vivo V15 भारत में लॉन्च, जानें क्या है खासियतें

Vivo V15 Launched in India

Highlights25 मार्च से शुरू होंगे Vivo V15 के लिए प्री-ऑर्डरVivo V15 में है 6.53 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीनवीवो वी15 की कीमत 23,990 रुपये रखी गई है

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने भारत में अपना Vivo V15 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन को ग्लैमर रेड, फ्रोजन ब्लैक और रॉयल ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। फोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart और वीवो इंडिया के ई-स्टोर पर बेचा जाएगा।

बता दें कि इस महीने की शुरूआत में Vivo V15 को थाइलैंड और मलेशिया के बाजार में लॉन्च किया गया था। Vivo V15 कंपनी के मौजूदा Vivo V15 Pro से कई मायनों में अलग है।

Vivo V15 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर्स

भारतीय बाजार में वीवो वी15 की कीमत 23,990 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर आपको फोन का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।  Vivo के अनुसार, Vivo V15 अगले हफ्ते यानी 25 मार्च से प्री-ऑर्डर और 1 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo V15
Vivo V15

फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की अगर बात करें तो वीवो वी15 की खरीदारी पर ग्राहकों को वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेस्मेंट, 15 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं जिसके तहत यूजर्स को 2000 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा।

रिलायंस जियो की ओर से 10,000 रुपये के बेनिफिट (3.3 टीबी तक डेटा और जियो वीवो क्रिकेट ऑफर) मिलेंगे। इसके अलावा अलग-अलग बैंक के ऑफर्स हैं जैसे कि एसबीआई क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।

Vivo V15
Vivo V15

Vivo V15 स्पेसिफिकेशन

Vivo V15 फोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) इनसेल फुलव्यू डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लॉस 5 का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा वीवो वी15 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। Vivo V15 में 6 जीबी रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। यह फोन ड्यूल-सिम (नैनो) को सपोर्ट करता है।

Vivo V15
Vivo V15

कैमरा सेटअप पर गौर करें तो Vivo V15 के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे हैं, 12 मेगापिक्सल (ड्यूल-पिक्सल) प्राइमरी सेंसर है, जिसका अपर्चर एफ/1.78 है, 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है और तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। Vivo V15 में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है और फोन के पिछले हिस्से में ग्रेडिएंट बैक पैनल मिलेगा।

एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4 जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी के साथ), जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक है।

Web Title: Vivo V15 Launched in India With Triple Rear Cameras Launched in India and 32 Megapixel Pop-Up Selfie Camera

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे