Vivo Freedom Carnival सेल: 44,990 रुपये वाले Vivo Nex को सिर्फ 1947 रु में खरीदने का मौका

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 3, 2018 01:27 PM2018-08-03T13:27:40+5:302018-08-03T13:27:40+5:30

Vivo द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए फोन Vivo Nex और V9 को मात्र 1947 रुपये में घर ला सकते हैं

Vivo Freedom Carnival:Vivo V9 and Vivo Nex At Just Rs 1947 In Flash Sale | Vivo Freedom Carnival सेल: 44,990 रुपये वाले Vivo Nex को सिर्फ 1947 रु में खरीदने का मौका

Vivo Freedom Carnival सेल: 44,990 रुपये वाले Vivo Nex को सिर्फ 1947 रु में खरीदने का मौका

HighlightsVivo स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीवो फ्रीडम कार्निवाल आयोजित करेगीसेल में यूजर Vivo V9 और Vivo Nex को 1,947 रुपये में खरीद सकते हैंसेल 7 अगस्त रात 12 बजे से 9 अगस्त तक चलेगी

नई दिल्ली, 3 अगस्त: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर अपने यूजर्स को तोहफा देने की तैयारी कर रही है। दरअसल कंपनी इस खास मौके पर वीवो फ्रीडम कार्निवाल नाम की एक स्पेशल सेल की शुरूआत करने जा रही है। यह सेल 72 घंटो तक चलने वाली है। सेल की खास बात है कि यूजर वीवो के स्मार्टफोन्स पर खास ऑफर देगी जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। इस सेल में यूजर Vivo V9 और Vivo Nex को 1,947 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि इन दोनों फोन की कीमत क्रमशः 44,990 और 22,990 रुपये है।

7 अगस्त से शुरू होगी Vivo Freedom Carnival सेल

याद रहे कि हमारा देश साल 1947 को आजाद हुआ था और उसी साल को याद करते हुए वीवो ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत भी 1947 रुपये रखी है। इस सेल की शुरूआत 7 अगस्त रात 12 बजे से होगी जो कि 9 अगस्त तक चलेगी। सेल में स्मार्टफोन पर आप आकर्षक डिस्काउंट कूपन्स और कैशबैक का लाभ पा सकते हैं। इस सेल में स्मार्टफोन पर छूट के अलावा ईयरफोन, यूएसबी केबल्स जैसी एसेसरीज को भी सिर्फ 72 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।

दूसरे फोन्स पर भी मिलेगा ऑफर

तीन दिन तक चलने वाले इस सेल में आप इन दोनों फोन के अलावा दूसरे चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर 4000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। कंपनी स्मार्टफोन खरीदने पर ग्राहकों को 12 महीने के लिए जीरो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दे रही है। इसके साथ ही NEX, V9 और X21 की खरीदारी करने पर ग्राहकों को 1200 रुपये की कीमत वाला एक ब्लूटूथ ईयरफोन फ्री में मिलेगा। इसके अलावा आप Vivo V7+ और V7 की खरीदारी पर हजारों रुपये का कूपन भी पा सकते हैं।

अगर आप इस कार्निवाल में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको shop.vivo.com/in पर जाना होगा. इसके अलावा कंपनी 6 अगस्त को देर रात से फ्लैश सेल भी रखेगी जिसमें कंपनी के कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स को सस्ते में मिलेंगे।

Vivo Nex स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2316 पिक्सल) सुपर एमोलेड 'अल्ट्रा फुलव्यू' डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 8 जीबी रैम दिए गए हैं। कंपनी ने इस फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है। स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.0 अपर्चर वाला है। यह पोर्ट्रेट बोकेह, एआर स्टीकर्स और फेस ब्यूटी से लैस है। ड्यूल-सिम Vivo Nex में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 है।

रियर हिस्से पर वीवो नेक्स में ड्यूल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.4 अपर्चर वाला है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में ड्यूल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी-टाइप सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

 

टेक्नोलॉजी और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Vivo Freedom Carnival:Vivo V9 and Vivo Nex At Just Rs 1947 In Flash Sale

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे